लखनऊः पुलिस की प्रताड़ना से परेशान सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत मिश्रा ने आज कानून मंत्री बृजेश पाठक से न्याय की गुहार लगाई. वे इसके पहले कोर्ट की भी शरण ले चुके हैं.
सामाजिक कार्यकर्ता का पुलिस पर आरोप
हेमंत मिश्रा ने तत्कालीन डीसीपी शालिनी सिंह पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि इनके ही कहने पर एडीसीपी क्राइम दिनेश पुरी और थाना प्रभारी गुडंबा रितेंद्र ने थर्ड डिग्री देकर प्रताड़ित किया था. इसको लेकर उन्होंने सीएम सहित कई अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी. सुनवाई नहीं होने के बाद पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली थी. आज सामाजिक कार्यकर्ता इकट्ठे होकर कानून मंत्री बृजेश पाठक के आवास पर उनसे मिले. उन्होंने कानून मंत्री से इंसाफ की गुहार लगाई है. पीड़ित हेमंत मिश्रा के मुताबिक बीते दिनों तत्कालीन कमिश्नर सुजीत पांडे से एक जमीन के विवाद को लेकर शिकायत की थी. शिकायत के बाद जल्द ही उनकी समस्या का निस्तारण करने की बात कही गई. लेकिन बाद में एडीसीपी क्राइम दिनेश पुरी ने तत्कालीन डीजीपी शालिनी सिंह के कहने पर उन्हें ऑफिस बुलाया. जहां उनके साथ मारपीट की गई. इसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल जाना पड़ा था. हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद उन्होंने इस मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट की शरण ली थी.