ETV Bharat / state

ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ रहे मरीज, चांद कुरैशी ने बढ़ाए मदद के हाथ - लखनऊ में ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों की मौत

राजधानी लखनऊ में कोरोना से संक्रमित गंभीर मरीजों को सामाजिक कार्यकर्ता चांद कुरैशी ने निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा रहे हैं. चांद कुरैशी मरीजों ने आधी रात को मरीजों के घर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाया है.

ऑक्सीजन सिलेंडर.
ऑक्सीजन सिलेंडर.
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 3:18 PM IST

लखनऊः राजधानी में रोजाना 5 हजार से अधिक कोरोना के मरीज मिलने से सरकार और प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं. अस्पतालों में बेड के साथ ऑक्सीजन की भारी कमी हो गई है. ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों की मौत हो रही है. ऐसे में पुराने लखनऊ के सामाजिक कार्यकर्ता चांद कुरैशी गंभीर मरीजों को निशुल्क ऑक्सीजन मुहैया करा रहे हैं.

आधी रात पहुंचाए ऑक्सीजन सिलेंडर
राहत ए इंसानियत ट्रस्ट के ट्रस्टी और समाजिक कार्यकर्ता चांद कुरैशी ने बताया कि पिछले कई दिनों से खबरों के माध्यम से वह देख रहे थे कि लखनऊ के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो गई है. इसके अलावा घर पर भी लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में उनके इलाके के कई लोगों ने भी उनसे ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने की गुहार लगाई. इसके बाद उन्होंने शनिवार रात को तीन ऑक्सीजन सिलेंडर बीमार मरीजों के घर निशुल्क पहुंचाया. चांद ने कहा कि इस महामारी के समय हर एक को एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए. केवल प्रशासन या सरकार के भरोसे नहीं बैठें रहे.

यह भी पढ़ें-अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं, बना दिया कोविड अस्पताल



एजेंसियों में भी ऑक्सीजन का अभाव
राजधानी लखनऊ में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली एजेंसियों में भी अब सिलेंडर की किल्लत होने लगी है. लोगों को सिलेंडर मिलने में शहर की अलग-अलग एजेंसियों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. वहीं, जिनके पास सिलेंडर मौजूद है, वो रिफिल करवाने के लिए दौड़ लगा रहे हैं. लेकिन उन्हें लंबी लाइन के बाद मायूसी हाथ लग रही है. शहर में कई एजेंसियां लोगों को सिलेंडर मुहैया कराने में असमर्थ हैं.

लखनऊः राजधानी में रोजाना 5 हजार से अधिक कोरोना के मरीज मिलने से सरकार और प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं. अस्पतालों में बेड के साथ ऑक्सीजन की भारी कमी हो गई है. ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों की मौत हो रही है. ऐसे में पुराने लखनऊ के सामाजिक कार्यकर्ता चांद कुरैशी गंभीर मरीजों को निशुल्क ऑक्सीजन मुहैया करा रहे हैं.

आधी रात पहुंचाए ऑक्सीजन सिलेंडर
राहत ए इंसानियत ट्रस्ट के ट्रस्टी और समाजिक कार्यकर्ता चांद कुरैशी ने बताया कि पिछले कई दिनों से खबरों के माध्यम से वह देख रहे थे कि लखनऊ के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो गई है. इसके अलावा घर पर भी लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में उनके इलाके के कई लोगों ने भी उनसे ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने की गुहार लगाई. इसके बाद उन्होंने शनिवार रात को तीन ऑक्सीजन सिलेंडर बीमार मरीजों के घर निशुल्क पहुंचाया. चांद ने कहा कि इस महामारी के समय हर एक को एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए. केवल प्रशासन या सरकार के भरोसे नहीं बैठें रहे.

यह भी पढ़ें-अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं, बना दिया कोविड अस्पताल



एजेंसियों में भी ऑक्सीजन का अभाव
राजधानी लखनऊ में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली एजेंसियों में भी अब सिलेंडर की किल्लत होने लगी है. लोगों को सिलेंडर मिलने में शहर की अलग-अलग एजेंसियों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. वहीं, जिनके पास सिलेंडर मौजूद है, वो रिफिल करवाने के लिए दौड़ लगा रहे हैं. लेकिन उन्हें लंबी लाइन के बाद मायूसी हाथ लग रही है. शहर में कई एजेंसियां लोगों को सिलेंडर मुहैया कराने में असमर्थ हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.