ETV Bharat / state

हटाए गए उत्तर रेलवे के डीआरएम डॉ. मनीष थपल्याल, एसएम शर्मा बने नए डीआरएम - Northern Railway DRM

उत्तर रेलवे के डीआरएम डॉ. मनीष थपल्याल को हटाकर उनकी जगह एसएम शर्मा को डीआरएम (SM Sharma appointed as Northern Railway DRM) बनाया गया है. डॉ. मनीष थपल्याल तबादला केरल के त्रिवेंद्रम किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 3, 2024, 7:49 AM IST

लखनऊ: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक डॉ मनीष थपल्याल को हटा दिया गया है. उनका तबादला केरल के त्रिवेंद्रम के लिए कर दिया गया है. उनकी जगह एसएम शर्मा को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का नया डीआरएम बनाया गया है. जल्द ही वे चार्ज संभालेंगे. जुलाई में डॉ. मनीष थपल्याल को सुरेश कुमार सपरा का कार्यकाल पूरा होने के बाद उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का डीआरएम बनाया गया था. रेलवे बोर्ड के जॉइन्ट सेक्रेटरी वीएस दहिया ने साउदर्न रेलवे के एसएम शर्मा को उनकी जगह पर नियुक्त किया है.

बदले रूट से दौड़ेगी राजधानी, भगत की कोठी एक्सप्रेस: रंगिया व लुमडिंग डिवीजन के चांगसेरी और अथोरी स्टेशनों पर ट्रैफिक ब्लॉक के कारण अलग-अलग तारीखों पर ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाने का निर्णय लिया गया है. उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि 20504 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस तीन, पांच व छह जनवरी को, 12424 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस छह जनवरी को, 15623 भगत की कोठी कामाख्या एक्सप्रेस मंगलवार को न्यू बोंगाईगांव, गोलपारा टाउन, कामाख्या के रास्ते चलाई जाएगी. 20503 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस तीन, चार, छह जनवरी को 12423 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस दो व छह को और 15624 कामाख्या भगत की कोठी एक्सप्रेस पांच जनवरी को कामाख्या, गोलपारा टाउन, न्यू बोंगाईगांव के रास्ते चलाई जाएगी.

दो ट्रेनें निरस्त: रेलवे प्रशासन ने पश्चिम मध्य रेलवे के निशातपुरा स्टेशन पर प्री-नॉन इण्टरलॉक एवं नॉन-इण्टरलॉक कार्य के चलते कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. मुम्बई सेन्ट्रल से 13 जनवरी को प्रस्थान करने वाली 09189 मुम्बई सेन्ट्रल-कटिहार विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. कटिहार से 16 जनवरी को प्रस्थान करने वाली 09190 कटिहार-मुम्बई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

घोड़ासहन स्टेशन पर ठहरेगी अमृत भारत एक्सप्रेस: रेलवे प्रशासन ने 15557/15558 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस का घोड़ासहन स्टेशन पर तत्काल प्रभाव से ठहराव प्रदान किया गया है. 15557 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस घोड़ासहन स्टेशन पर 17.22 बजे पहुंचकर 17.24 बजे चल रही है. आनन्द विहार टर्मिनल से चलने वाली 15558 आनन्द विहार टर्मिनल-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस घोड़ासहन स्टेशन पर 08.42 बजे पहुंचकर08.44 बजे चल रही है.

ये भी पढ़ें- यूपी में लोगों को मिलेगी सस्ती बिजली, ऊर्जा मंत्री ने मास्टर प्लान बनाकर किया ऐलान

लखनऊ: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक डॉ मनीष थपल्याल को हटा दिया गया है. उनका तबादला केरल के त्रिवेंद्रम के लिए कर दिया गया है. उनकी जगह एसएम शर्मा को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का नया डीआरएम बनाया गया है. जल्द ही वे चार्ज संभालेंगे. जुलाई में डॉ. मनीष थपल्याल को सुरेश कुमार सपरा का कार्यकाल पूरा होने के बाद उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का डीआरएम बनाया गया था. रेलवे बोर्ड के जॉइन्ट सेक्रेटरी वीएस दहिया ने साउदर्न रेलवे के एसएम शर्मा को उनकी जगह पर नियुक्त किया है.

बदले रूट से दौड़ेगी राजधानी, भगत की कोठी एक्सप्रेस: रंगिया व लुमडिंग डिवीजन के चांगसेरी और अथोरी स्टेशनों पर ट्रैफिक ब्लॉक के कारण अलग-अलग तारीखों पर ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाने का निर्णय लिया गया है. उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि 20504 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस तीन, पांच व छह जनवरी को, 12424 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस छह जनवरी को, 15623 भगत की कोठी कामाख्या एक्सप्रेस मंगलवार को न्यू बोंगाईगांव, गोलपारा टाउन, कामाख्या के रास्ते चलाई जाएगी. 20503 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस तीन, चार, छह जनवरी को 12423 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस दो व छह को और 15624 कामाख्या भगत की कोठी एक्सप्रेस पांच जनवरी को कामाख्या, गोलपारा टाउन, न्यू बोंगाईगांव के रास्ते चलाई जाएगी.

दो ट्रेनें निरस्त: रेलवे प्रशासन ने पश्चिम मध्य रेलवे के निशातपुरा स्टेशन पर प्री-नॉन इण्टरलॉक एवं नॉन-इण्टरलॉक कार्य के चलते कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. मुम्बई सेन्ट्रल से 13 जनवरी को प्रस्थान करने वाली 09189 मुम्बई सेन्ट्रल-कटिहार विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. कटिहार से 16 जनवरी को प्रस्थान करने वाली 09190 कटिहार-मुम्बई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

घोड़ासहन स्टेशन पर ठहरेगी अमृत भारत एक्सप्रेस: रेलवे प्रशासन ने 15557/15558 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस का घोड़ासहन स्टेशन पर तत्काल प्रभाव से ठहराव प्रदान किया गया है. 15557 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस घोड़ासहन स्टेशन पर 17.22 बजे पहुंचकर 17.24 बजे चल रही है. आनन्द विहार टर्मिनल से चलने वाली 15558 आनन्द विहार टर्मिनल-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस घोड़ासहन स्टेशन पर 08.42 बजे पहुंचकर08.44 बजे चल रही है.

ये भी पढ़ें- यूपी में लोगों को मिलेगी सस्ती बिजली, ऊर्जा मंत्री ने मास्टर प्लान बनाकर किया ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.