लखनऊ: कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार के बीच पांचवें चरण के वैक्सीनेशन के लिए गजब का उत्साह दिख रहा है. 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर होड़ है. ऐसे में 8 मई तक का कोटा एक ही दिन में फुल हो गया है. अब नये लाभार्थियों का पंजीकरण नहीं हो पा रहा है. इससे हजारों लोग हताश हैं.
5वें चरण में 9 करोड़ लोगों को लगनी है वैक्सीन
राज्य में जनवरी माह से कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हुआ था. सरकार ने पहले हेल्थ वर्कर के टीकाकरण का फैसला लिया. इसके बाद फ्रंट लाइन वर्करों के वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया गया. बाद में 60 वर्ष से ऊपर और 45 साल से अधिक गंभीर बीमार लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. अब पांचवें चरण में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण किया जाने लगा है. इनकी तादाद करीब 9 करोड़ है.
इसे भी पढ़ें-वैक्सीनेशन के लिए तीन मई तक स्लॉट फुल, निजी अस्पतालों को सरकार नहीं देगी वैक्सीन
7 जनपदों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का हो रहा वैक्सीनेशन
सरकार ने पहले 7 जनपदों में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों के कोरोना वैक्सीनेशन का फैसला किया है. ये वो जनपद हैं, जिनमें कोरोना वायरस के 9,000 से ज्यादा सक्रिय मामले हैं. 18 से 44 वर्ष उम्र के लोगों के लिए 3 मई तक का स्लॉट फुल हो गया था. ऐसे में अग्रिम तारीख के लिए पंजीकरण नहीं हो पा रहे थे. स्टेट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉ. अजय के मुताबिक पहले ही दिन 8 मई तक का कोटा फुल हो गया है. जल्द ही रजिस्ट्रेशन के लिए दोबारा पोर्टल खोला जाएगा.