ETV Bharat / state

छह से ज्यादा ट्रेनों से हटेंगे स्लीपर कोच, थर्ड एसी की बोगी लगेगी

author img

By

Published : Mar 27, 2023, 8:19 PM IST

रेलवे छह से ज्यादा ट्रेनों से स्लीपर कोच हटाकर थर्ड एसी की बोगी लगाएगा. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bahrat
Etv bahrat

लखनऊ: जिस तरह से ट्रेनों में सफर के लिए यात्री एसी कोच की मांग कर रहे हैं ऐसे में अब रेलवे प्रशासन स्लीपर कोच को एसी कोच से रिप्लेस करने की कोशिश में जुट गया है. एसी कोच में सीटों की डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल पाने में दिक्कत आ रही है. लिहाजा,.रेलवे ने गर्मी में यात्रियों को एसी कोच की सुविधा देने का फैसला लिया है. आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों में जनरल और स्लीपर कोच हटाकर एसी कोच लगाए जाने की तैयारी है.

गर्मी में ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में जबरदस्त इजाफा होता है. इससे रेलवे को खूब फायदा भी होता है, लेकिन गर्मी में रेलवे के सामने सबसे बड़ी समस्या सभी यात्रियों को एसी कोच में कंफर्म सीट उपलब्ध करा पाने की आती है तो स्लीपर के बजाय अब यात्री एसी कोच में यात्रा करने को तरजीह दे रहे हैं. लिहाजा, अब एसी कोच में सीटों की डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है.

ऐसे में अब पहले चरण में लंबी दूरी की ट्रेनों में स्लीपर कोच को हटाकर रेलवे प्रशासन एसी कोच लगाने की तैयारी कर रहा है. रेलवे के अधिकारी बताते हैं कि नौ ट्रेनों से जनरल और स्लीपर कोच की संख्या कम की जाएगी. जनरल और स्लीपर के कोच हटाकर उनकी जगह थर्ड एसी कोच लगेंगे. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि एसी कोच लगने से यात्रियों को गर्मी में काफी राहत मिलेगी. यह प्रयोग सफल हुआ तो अन्य ट्रेनों में भी इसी तरह की सुविधा यात्रियों को प्रदान की जाएगी.

एक नजर

ट्रेन नंबर
ट्रेन का नाम तिथि
12555/12556
गोरखधाम एक्सप्रेस 13 मई से
12580/12590गोरखपुर-सिकंदराबाद 24 मई से
15029/15030 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस 25 मई से
15065/15066 गोरखपुर-पनवेल 25 मई से
15045/15046 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस 25 मई से
15005/15006 गोरखपुर-देहरादून 26 मई से
22533/22534 गोरखपुर-यशवंतपुर 29 मई से
15050/15049 गोरखपुर-कोलकाता तीन जून से
15048/15047 गोरखपुर-कोलकाता चार जून से





ये भी पढ़ेंः प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में अतीक अहमद और भाई अशरफ दाखिल

लखनऊ: जिस तरह से ट्रेनों में सफर के लिए यात्री एसी कोच की मांग कर रहे हैं ऐसे में अब रेलवे प्रशासन स्लीपर कोच को एसी कोच से रिप्लेस करने की कोशिश में जुट गया है. एसी कोच में सीटों की डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल पाने में दिक्कत आ रही है. लिहाजा,.रेलवे ने गर्मी में यात्रियों को एसी कोच की सुविधा देने का फैसला लिया है. आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों में जनरल और स्लीपर कोच हटाकर एसी कोच लगाए जाने की तैयारी है.

गर्मी में ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में जबरदस्त इजाफा होता है. इससे रेलवे को खूब फायदा भी होता है, लेकिन गर्मी में रेलवे के सामने सबसे बड़ी समस्या सभी यात्रियों को एसी कोच में कंफर्म सीट उपलब्ध करा पाने की आती है तो स्लीपर के बजाय अब यात्री एसी कोच में यात्रा करने को तरजीह दे रहे हैं. लिहाजा, अब एसी कोच में सीटों की डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है.

ऐसे में अब पहले चरण में लंबी दूरी की ट्रेनों में स्लीपर कोच को हटाकर रेलवे प्रशासन एसी कोच लगाने की तैयारी कर रहा है. रेलवे के अधिकारी बताते हैं कि नौ ट्रेनों से जनरल और स्लीपर कोच की संख्या कम की जाएगी. जनरल और स्लीपर के कोच हटाकर उनकी जगह थर्ड एसी कोच लगेंगे. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि एसी कोच लगने से यात्रियों को गर्मी में काफी राहत मिलेगी. यह प्रयोग सफल हुआ तो अन्य ट्रेनों में भी इसी तरह की सुविधा यात्रियों को प्रदान की जाएगी.

एक नजर

ट्रेन नंबर
ट्रेन का नाम तिथि
12555/12556
गोरखधाम एक्सप्रेस 13 मई से
12580/12590गोरखपुर-सिकंदराबाद 24 मई से
15029/15030 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस 25 मई से
15065/15066 गोरखपुर-पनवेल 25 मई से
15045/15046 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस 25 मई से
15005/15006 गोरखपुर-देहरादून 26 मई से
22533/22534 गोरखपुर-यशवंतपुर 29 मई से
15050/15049 गोरखपुर-कोलकाता तीन जून से
15048/15047 गोरखपुर-कोलकाता चार जून से





ये भी पढ़ेंः प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में अतीक अहमद और भाई अशरफ दाखिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.