ETV Bharat / state

जेल में कैदियों की भरमार, बंदी रक्षकों से खाली हो रहा कारागार - जेल की सुरक्षा में तैनात होगी पीएसी

उत्तर प्रदेश के जेलों में कैदियों की सुरक्षा के लिए तैनात रहने वाले बंदी रक्षकों के 60 फीसदी खाली पद कारागार विभाग के लिए चिंता का कारण बने हुए हैं. प्रदेश की जेलों में क्षमता से अधिक कैदी होने से व्यवस्थाएं बिगड़ रही हैं.

जिला कारागार लखनऊ.
जिला कारागार लखनऊ.
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 6:00 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश के जेलों में जहां कैदियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं कैदियों के मुकाबले जेलों का आकार भी छोटा पड़ने लगा है. कैदियों की सुरक्षा के लिए तैनात रहने वाले बंदी रक्षकों के खाली पद कारागार विभाग के लिए चिंता का कारण बने हुए हैं. राजधानी लखनऊ की आदर्श जिला कारागार में भी दिसंबर में एक कैदी सुरक्षा की खामियों का ही फायदा उठाकर फरार हो गया था जो अब तक नहीं पकड़ा जा सका. यह हाल किसी एक जेल का नहीं है बल्कि प्रदेश के सभी जेलों के हैं.

यूपी के जेलों में बंदी रक्षकों की कमी.


जेलों में बंदी रक्षकों के खाली पद मुसीबत
उत्तर प्रदेश में 72 जेलों में बंदी रक्षकों के पदों की रिक्तियां लगातार बढ़ रही हैं. कारागार विभाग की तरफ से जिलों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए पहले भी सरकार से अनुरोध किया जा चुका है. क्योंकि जेलों में कैदियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मौजूद बंदी रक्षकों की संख्या सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पर्याप्त नहीं है. उत्तर प्रदेश के जेलों में बंदी रक्षकों के लगभग 60 फीसदी पद खाली पड़े हैं. उत्तर प्रदेश के जेलों से आए दिन कैदियों के फरार होने के मामले भी सामने आते हैं जिसकी एक बड़ी वजह जेलों में खाली पड़े पद हैं. हालांकि सरकार की तरफ से इन दिनों जेल वार्डर की 3600 से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया संचालित है.

जेलों की क्षमता कम, कैदियों की संख्या अधिक
उत्तर प्रदेश की जिलों की क्षमता कैदियों की बढ़ती संख्या के मुकाबले कम है. बढ़ते अपराध के चलते इन जेलों में कैदियों की बढ़ती संख्या एक बड़ी चिंता का कारण है. इस समय प्रदेश की जेलों में 110000 से ज्यादा कैदी निरुद्ध है. वहीं प्रदेश की अधिकतर जेलों में कैदियों जेलों की क्षमता काफी कम है.

जेल के खाली पदों को भरने का प्रयास
उत्तर प्रदेश के कारागार विभाग में जेल वार्डर, जेलर डिप्टी जेलर के बड़ी संख्या में पद खाली है. इन पदों के खाली रहने के चलते जिलों की सुरक्षा व्यवस्था में खामी दिखाई दे रही. जेल वार्डर के 3638 खाली पदों को भरने की प्रक्रिया संचालित है. इन पदों को 2 सालों से भरने की प्रक्रिया चल रही है. दिसंबर माह में इसके लिए परीक्षा भी आयोजित करा दी गई है.

जेल की सुरक्षा में तैनात होगी पीएसी
उत्तर प्रदेश की जेलों में कैदियों के लिए सुरक्षा में तैनात रहने वाले बंदी रक्षकों के साथ ही सभी पद खाली हैं. इसिलए कारागार महानिदेशक आनंद कुमार ने पीएससी के जवानों को 2 साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर लेने प्रस्ताव शासन को भेजा था. जिसे गृह विभाग ने मंजूरी दे दी है. पीएसी के 997 सिपाहियों को अब जेल की सुरक्षा में 2 साल की प्रतिनियुक्ति पर तैनात किया जाएगा.


वर्तमान में जेल के खाली पदों की स्थिति

पद कुल पदरिक्त पद
बंदी रक्षक 73394677
फार्मासिस्ट14480
जेलर 21
डिप्टी जेलर284122
अध्यापक7355


उत्तर प्रदेश के कम क्षमता वाले जेल

जेलक्षमतामौजूदा स्थिति
जौनपुर320 4 गुना
ललितपुर122 4 गुना
सहारनपुर5333 गुना
शाहजहांपुर5113 गुना
बदायूं5293 गुना

जेलों में बंदी रक्षकों के 60 फीसदी पद खाली हैं. 2015 से अभी तक जेलों में इन पदों को भरने के लिए कोई प्रयास नहीं हुआ है. अब जेल वार्डर के 3638 पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है. पीएसी के 997 जवानों को 2साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर लिया जा रहा है. जिससे कि जेल की सुरक्षा काफी हद तक मजबूत होगी.
-संजीव त्रिपाठी, जेल डीआईजी

लखनऊः उत्तर प्रदेश के जेलों में जहां कैदियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं कैदियों के मुकाबले जेलों का आकार भी छोटा पड़ने लगा है. कैदियों की सुरक्षा के लिए तैनात रहने वाले बंदी रक्षकों के खाली पद कारागार विभाग के लिए चिंता का कारण बने हुए हैं. राजधानी लखनऊ की आदर्श जिला कारागार में भी दिसंबर में एक कैदी सुरक्षा की खामियों का ही फायदा उठाकर फरार हो गया था जो अब तक नहीं पकड़ा जा सका. यह हाल किसी एक जेल का नहीं है बल्कि प्रदेश के सभी जेलों के हैं.

यूपी के जेलों में बंदी रक्षकों की कमी.


जेलों में बंदी रक्षकों के खाली पद मुसीबत
उत्तर प्रदेश में 72 जेलों में बंदी रक्षकों के पदों की रिक्तियां लगातार बढ़ रही हैं. कारागार विभाग की तरफ से जिलों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए पहले भी सरकार से अनुरोध किया जा चुका है. क्योंकि जेलों में कैदियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मौजूद बंदी रक्षकों की संख्या सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पर्याप्त नहीं है. उत्तर प्रदेश के जेलों में बंदी रक्षकों के लगभग 60 फीसदी पद खाली पड़े हैं. उत्तर प्रदेश के जेलों से आए दिन कैदियों के फरार होने के मामले भी सामने आते हैं जिसकी एक बड़ी वजह जेलों में खाली पड़े पद हैं. हालांकि सरकार की तरफ से इन दिनों जेल वार्डर की 3600 से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया संचालित है.

जेलों की क्षमता कम, कैदियों की संख्या अधिक
उत्तर प्रदेश की जिलों की क्षमता कैदियों की बढ़ती संख्या के मुकाबले कम है. बढ़ते अपराध के चलते इन जेलों में कैदियों की बढ़ती संख्या एक बड़ी चिंता का कारण है. इस समय प्रदेश की जेलों में 110000 से ज्यादा कैदी निरुद्ध है. वहीं प्रदेश की अधिकतर जेलों में कैदियों जेलों की क्षमता काफी कम है.

जेल के खाली पदों को भरने का प्रयास
उत्तर प्रदेश के कारागार विभाग में जेल वार्डर, जेलर डिप्टी जेलर के बड़ी संख्या में पद खाली है. इन पदों के खाली रहने के चलते जिलों की सुरक्षा व्यवस्था में खामी दिखाई दे रही. जेल वार्डर के 3638 खाली पदों को भरने की प्रक्रिया संचालित है. इन पदों को 2 सालों से भरने की प्रक्रिया चल रही है. दिसंबर माह में इसके लिए परीक्षा भी आयोजित करा दी गई है.

जेल की सुरक्षा में तैनात होगी पीएसी
उत्तर प्रदेश की जेलों में कैदियों के लिए सुरक्षा में तैनात रहने वाले बंदी रक्षकों के साथ ही सभी पद खाली हैं. इसिलए कारागार महानिदेशक आनंद कुमार ने पीएससी के जवानों को 2 साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर लेने प्रस्ताव शासन को भेजा था. जिसे गृह विभाग ने मंजूरी दे दी है. पीएसी के 997 सिपाहियों को अब जेल की सुरक्षा में 2 साल की प्रतिनियुक्ति पर तैनात किया जाएगा.


वर्तमान में जेल के खाली पदों की स्थिति

पद कुल पदरिक्त पद
बंदी रक्षक 73394677
फार्मासिस्ट14480
जेलर 21
डिप्टी जेलर284122
अध्यापक7355


उत्तर प्रदेश के कम क्षमता वाले जेल

जेलक्षमतामौजूदा स्थिति
जौनपुर320 4 गुना
ललितपुर122 4 गुना
सहारनपुर5333 गुना
शाहजहांपुर5113 गुना
बदायूं5293 गुना

जेलों में बंदी रक्षकों के 60 फीसदी पद खाली हैं. 2015 से अभी तक जेलों में इन पदों को भरने के लिए कोई प्रयास नहीं हुआ है. अब जेल वार्डर के 3638 पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है. पीएसी के 997 जवानों को 2साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर लिया जा रहा है. जिससे कि जेल की सुरक्षा काफी हद तक मजबूत होगी.
-संजीव त्रिपाठी, जेल डीआईजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.