लखनऊ : इस माह अक्टूबर से लेकर अगले माह तक दीपावली समेत कई त्यौहार हैं. इसके चलते ट्रेनों में यात्रियों का आवागमन बढ़ना तय है. ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ेगी इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने कई विशेष ट्रेनें संचालित करने का फैसला लिया है. साथ ही ट्रेनों को खास रूट से गुजारने की कवायद चल रही है. रेलवे भीड़ वाले रेलवे स्टेशनों से अधिक से अधिक रेलगाड़ियों को गुजारने की रणनीति बना रहा है. इसी कड़ी में रेलवे ने दीपावली और छठ पर्व के दौरान अलग-अलग रूटों की छह ट्रेनों को लखनऊ से गुजारने की योजना बनाई है.
सीटों की बुकिंग ओपन : त्यौहार पर घर आने वालों की भीड़ को ध्यान में रखकर रेलवे आधा दर्जन पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. यह सभी ट्रेनें दीपावली और छठ पर्व के दौरान लखनऊ से आवागमन करेंगी. 23 अक्टूबर को बड़े महानगरों के बीच पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इन ट्रेनों में तत्काल प्रभाव से सीटों की बुकिंग ओपन कर दी गई है जिससे दीपावली और छठ पर्व पर घर जाने वाले यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने में कोई समस्या न होने पाए.
जानिए लखनऊ से होकर गुजरेंगी कितनी रेलगाड़ियां |
|
विशेष गाड़ियों का रूट प्लान तय : पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए कई अन्य ट्रेनों का विभिन्न रूटों पर संचालन का प्लान बनाया जा रहा है. कई अतिरिक्त ट्रेनें संचालित की जाएंगी तो कई ट्रेनों को विभिन्न रूटों पर आवागमन की दृष्टि से संचालित किया जाएगा, जिससे यात्रियों को त्योहार पर सफर करने में दिक्कत न हो. अभी तक इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी.
यह भी पढ़ें : दीपावली और छठ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए बढ़ाई गई ट्रेनें
UPSRTC चलाएगा प्रदेश भर में दशहरा व दीपावली स्पेशल बसें, कई निरस्त ट्रेनें फिर दौड़ेंगी