लखनऊ: बहुजन समाजवादी पार्टी से नाराज चल रहे बसपा विधायक आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलकर 2022 के विधानसभा चुनाव की चर्चा कर रहे हैं. राज्यसभा चुनाव के दौरान इन विधायकों के क्रियाकलापों के बारे में जानकारी होने के बाद बसपा ने इन्हें निष्कासित कर दिया था, जिसके बाद आज बसपा के 6 विधायक अखिलेश यादव से मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा कर रहे हैं.
बता दें कि राज्यसभा चुनाव के दौरान बसपा से बगावत कर दूसरे दलों को वोट देने के कारण 11 विधायकों को बसपा सुप्रीमो मायावती ने निलंबित कर दिया था. निलंबित 11 विधायकों में से श्रावस्ती जनपद की भिनगा विधानसभा से विधायक असलम रानी, इलाहाबाद की प्रतापपुर सीट से विधायक मुस्तफा सिद्दीकी, प्रयागराज की हडिया विधानसभा से विधायक हाकिम लाल बिंद, सीतापुर की सिधौली से हर गोविंद भार्गव, हापुड़ की धौलाना सीट से असलम अली चौधरी और मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर की सुषमा पटेल अखिलेश यादव से मिल रही हैं.
2022 को देखते हुए यह मुलाकात महत्वपूर्ण
बसपा से निलंबित इन विधायकों का बसपा से टिकट कटना तय था और अपने राजनीतिक भविष्य के नफा नुकसान को देखते हुए सभी विधायक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर अपने भविष्य की चिंता कर रहे हैं. लगभग एक घंटे से चल रही इस मुलाकात के बारे में समाजवादी पार्टी का कोई भी पदाधिकारी अभी कुछ भी बोलने से पूरी तरह से बच रहा है, लेकिन जिस तरह समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह मुलाकात काफी महत्वपूर्ण है और आने वाले दिनों में इसके सार्थक परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं.