लखनऊ: राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को छह नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इन सभी मरीजों का बीते दिनों सैंपल लिया गया था, जिसके बाद इन सभी की रिपोर्ट में कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की सूचना मिली है.
छह मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
बुधवार को राजधानी में छह नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें मछली मॉल इलाके में रहने वाली 13 साल की बच्ची भी है, जिसकी मां बीते दिनों बाराबंकी में संक्रमित मिली थी. वहीं कैसरबाग सब्जी मंडी में एक ही परिवार के चार सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें से एक महिला और तीन पुरुष हैं. इसके साथ ही एक अन्य पुरुष भी जयपुर का कोरोना पॉजिटिव आया है. इस प्रकार कुल छह नए मरीज कोरोना वायरस के सामने आए हैं.
13 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव
बीते दिनों बाराबंकी में मिली कोरोना संक्रमित महिला को चोरी-छिपे देखने उसके परिवार के दो युवक जा रहे थे. वहां के प्रशासन ने उन्हें रास्ते में ही रोक कर पूछताछ की. इसके बाद दोनों युवकों को वहीं क्वारंटाइन कर दिया गया था. इसकी जानकारी वहां के जिलाधिकारी ने लखनऊ सीएमओ को दी. इसके बाद महिला के अन्य घरों के सदस्यों की जांच की गई, जिसमें 13 साल की बच्ची पॉजिटिव आई है. इसके अलावा कैसरबाग में स्थित परचून की दुकान चलाने वाले परिवार के चार सदस्यों में कोरोना वायरस पाया गया है. इसके साथ-साथ राजस्थान के जयपुर से आने वाले एक युवक में भी कोरोना पॉजिटिव आया है. जिले में अब तक कुल 71 मरीजों कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं.