लखनऊ: विधान परिषद में मानसून सत्र खत्म गया है. मानसून सत्र में भी बीजेपी मनोनीत एमएलसी की 6 सीटों को नहीं भर सकी. पार्टी ने अभी तक एमएलसी की सीटों पर मनोनीत किए जाने वाले नामों का खुलासा नहीं किया है. इन 6 सीटों पर कौन-कौन से नाम होगें, इसको तय करने के लिए बीजेपी के प्रमुख नेताओं की सांस अधर में अटकी हुई है.
भाजपा में मनोनीत किए जाने वाले 3 और इसके अलावा स्नातक सीटों के लिए 3 प्रत्याशियों के लिए कशमकश लगातार जारी है. इन रिक्त सीटों पर काबिज होने के लिए कई नेता अपनी-अपनी तैयारी में लगे हैं. कई नेता स्नातक सीटों के लिए भी प्रयास कर रहे हैं. रिक्त सीटों पर मनोनीत किए जाने वाले 6 नामों में एक नाम पश्चिम उत्तर प्रदेश से हो सकता है. पश्चिमी यूपी से शामिल होने वाला नाम पार्टी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की सिफारिश पर होगा. दूसरा नाम संघ का होगा, जो कि महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह की ओर से प्रस्तावित किया जाएगा. इसके अलावा बाकी 4 नाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पसंद के हो सकते हैं. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह और लोक गायिका मालिनी अवस्थी का नाम भी एमएलसी सूची में आने की संभावना है.
बीजेपी के संगठन में बदलाव से पहले सरकार और संगठन के बीच तनातनी चल रही थी. जिसकी वजह से नाम एमएलसी के लिए नामों लिस्ट फाइनल नहीं की गई है. इसके बाद नए महामंत्री संगठन और नए अध्यक्ष ने पदभार संभाल लिया. इसके बावजूद भी रिक्त सीटों के लिए मानसून सत्र में भी नाम फाइनल नहीं किए जा सके हैं. इसकी वजह थी, क्योंकि संगठन में प्रदेश अध्यक्ष महामंत्री संगठन दोनों ही नए थे.
इसलिए नामों पर उस तरह से चर्चा नहीं हो पाई, जिस तरह से होनी चाहिए थी.माना जा रहा कि अब जल्द ही एमएलसी पद पर नामों की घोषणा कर दी जाएगी. स्नातक क्षेत्र के 3 नामों की घोषणा बहुत जल्द की जाएगी. भाजपा पदाधिकारियों की हाल ही में हुई बैठक में स्नातक क्षेत्र के नामों की संस्तुति की जा चुकी है. जिनकी बहुत जल्द स्वीकृति भी हो जाएगी. 6 एमएलसी मनोनीत करने को लेकर संगठन और सरकार के बीच चार-दो के फार्मूले पर स्वीकृति बन गई है.
इसे पढ़ें- ओमप्रकाश राजभर ने कहा, सुभासपा के विधायक कहां हैं मालूम नहीं