कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में लापता हुए पर्यटक अभिनव की तलाश को लेकर एसआईटी का जहां पुलिस प्रशासन के द्वारा गठन किया गया है. तो वहीं, अब एसआईटी मणिकर्ण घाटी के विभिन्न इलाकों में लापता अभिनव की तलाश में जुट गई है. घाटी में अब तक 30 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है. इसके अलावा स्थानीय लोगों की मदद ली जा रही है. वहीं, लापता युवक के पिता ने गाजियाबाद में भी अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई है.
ऐसे में घाटी में जहां पर यह पर्यटक ठहरा था और जहां पर पार्टी हुई उनसे पूछताछ की जा रही है. अब तक टीम 30 से अधिक लोगों के बयान दर्ज करवा चुकी है. स्वजनों को शक है कि अभिनव का अपहरण हुआ है. अब एसआईटी तकनीकी जांच कर रही है. उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही लापता पर्यटक के बारे में जानकारी मिलेगी. बता दें कि 31 दिसंबर की रात को युवक लापता हो गया था और अभी तक उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिनव मिंगवाल का कोई पता नहीं चल पाया है.
तीन सदस्यीय एसआईटी लगातार घाटी में डेरा जमाए हुए है. पिता दिगंवर मिंगवाल ने बताया कि उन्हें अब बेटे के अपहरण की आशंका है. उन्होंने बताया कि एसआईटी में डीआईजी की ओर से आश्वासन दिया है कि वह इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं. जल्द ही कोई हल निकलेगा. दिगंवर मिंगवाल ने बताया कि वह चार जनवरी से लेकर मणिकर्ण घाटी में रह रहे हैं. ऐसे में बेटे का कुछ पता किए घर कैसे लौट सकते हैं.
अभिनव मिंगवाल 26 दिसंबर 2022 को नव वर्ष पार्टी के लिए अकेले ही वोल्वो बस से कसोल गया था. 26 से 28 दिसंबर तक वह एक होटल में रुका, जबकि 28 दिसंबर की शाम वह कसोल के पर्क अप होटल में शिफ्ट हो गया. 31 दिसंबर 2022 की शाम करीब साढ़े छह बजे अभिनव की मां से फोन पर बात हुई और वह इसके बाद से लापता है. अभिनव की तलाश के लिए मणिकर्ण घाटी में जांच की जा रही है. अब तकनीकी टीम के द्वारा भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश: कसोल से लापता हुआ UP का युवक, तलाश के लिए कुल्लू पहुंचे परिजन