लखनऊ: पिछले दिनों लखनऊ विश्वविद्यालय के बैंक खाते से एक करोड़ से ज्यादा रुपए फर्जी तरीके से निकाल लिए गए थे. वहीं, इससे पहले विश्वविद्यालय का फर्जी मार्कशीट प्रकरण सामने आया था. जिसे देखते हुए एसआईटी एक बार फिर सक्रिय हो गई है और दोनों मामलों को एक साथ जोड़कर जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: बलिया: देखते ही देखते टूट कर बह गया पुल का बड़ा हिस्सा
इसके बाद कई अन्य फर्जी मार्कशीट के मामले उभर कर सामने आये. जिसमें आईटी कॉलेज की एक छात्रा की मार्कशीट सामने आई थी. मार्कशीट के अंकों और लखनऊ विश्वविद्यालय में रजिस्टर्ड अंकों में अंतर पाया गया था. जिसने स्पष्ट कर दिया कि विश्वविद्यालय में बड़े पैमाने पर फर्जी मार्कशीट का गोरखधंधा किया जाता है. मामले की गंभीरता को समझते हुए लखनऊ पुलिस ने एसआईटी का गठन किया. और मामले की जांच करते हुए परीक्षा विभाग से जुड़े आधा दर्जन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें: सहारनपुर: दो समुदाय के लोगों में मामूली बात को लेकर विवाद, जमकर हुआ पथराव
लखनऊ विश्वविद्यालय में फर्जी तरीके से निकाले गए पैसे और फर्जी मार्कशीट प्रकरण को लेकर जांच चल रही है. जांच के लिए कई टीमें गठित की गई हैं.
अमित कुमार सिंह, एसआईटी प्रमुख