लखनऊ: covid 19 से पूरी तरह ठीक हो चुकी सिंगर कनिका कपूर ने पुलिस अधिकारी को एक दिन पहले ही अपना बयान दर्ज करा दिया. कनिका कपूर को प्राप्त नोटिस के हिसाब से उन्हें 30 अप्रैल को अपना बयान दर्ज कराना था, लेकिन उन्होंने एक दिन पहले यानि 29 अप्रैल को ही अपना बयान पुलिस अधिकारी को दिया.
दरअसल, पुलिस ने सिंगर कनिका कपूर को एक नोटिस तामील कराया था. नोटिस के हिसाब से सिंगर कनिका कपूर को 30 अप्रैल को जनपद पुलिस को अपना बयान दर्ज कराना था. सिंगर कनिका कपूर ने अपने बयान में खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि 10 मार्च को वह यूके से आईं थी और 18 मार्च को यूके से आने वालों के लिए क्वारेंटाइन में जाने की एडवाइजरी जारी हुई थी.
कनिका कपूर ने कहा कि मेरे संपर्क में आया कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं निकला. एक रिश्तेदार के यहां पार्टी में मैं शरीक हुई थी. मैंने खुद जांच करवाई, एडमिट रही. बाद में होम क्वारेंटाइन रही. आपको बता दें सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी.