ETV Bharat / state

महिलाओं को स्वर्ण मंदिर में शबद कीर्तन की इजाजत, विधानसभा में प्रस्ताव मंजूर​​​​​​​ - लखनऊ लाइव न्यूज

अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के गर्भगृह में महिलाएं भी अब शबद कीर्तन कर सकेंगी. आज पंजाब विधानसभा ने आज सर्वसम्मति ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. पढ़ें पूरी खबर...

महिलाओं को स्वर्ण मंदिर में शबद कीर्तन की इजाजत.
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 10:41 AM IST

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा ने आज सर्वसम्मति ने एक प्रस्ताव पारित कर अकाल तख्त और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) से कहा कि अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के गर्भगृह में महिलाओं को भी शबद कीर्तन की इजाजत दी जाए.

इस बारे में एक प्रस्ताव राज्य सरकार के मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा द्वारा लाया गया, जिन्होंने कहा कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने जीवन भर जाति और लिंग आधारित भेदभाव के खिलाफ संघर्ष किया और महिलाओं के खिलाफ इन भेदभाव का भी अंत होना चाहिए.

उन्होंने अकाली नेता के इस दावे को भी खारिज किया कि सिख 'रहत मर्यादा' (आचार संहिता) के अनुसार सिख महिला को दरबार साहिब में कीर्तन करने की इजाजत नहीं है. उन्होंने कहा कि अकाली नेता जागीर कौर ने भी महिलाओं को पवित्र दरबार साहिब में कीर्तन सेवा करने की इजाजत देने की इ्च्छा जताई है. बाजवा ने कहा, 'सिख इतिहास में महिलाओं के प्रति किसी भेदभाव का कोई उल्लेख नहीं है. फिलहाल स्वर्ण मंदिर में सिर्फ पुरुष ही कीर्तन कर सकते हैं.'

बाजवा को टोकते हुए अकाली विधायक परमिंदर सिंह ढींडसा ने कहा कि इस प्रस्ताव के माध्यम से यह जताने की कोशिश की जा रही है कि अकाल तख्त या एसजीपीसी महिलाओं को स्वर्ण मंदिर में शबद गायन से जानबूझकर मना कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि वह बाजवा की भावनाओं से सहमत हैं, लेकिन अकाल तख्त पहले ही इस मुद्दे से वाकिफ है.

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा ने आज सर्वसम्मति ने एक प्रस्ताव पारित कर अकाल तख्त और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) से कहा कि अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के गर्भगृह में महिलाओं को भी शबद कीर्तन की इजाजत दी जाए.

इस बारे में एक प्रस्ताव राज्य सरकार के मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा द्वारा लाया गया, जिन्होंने कहा कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने जीवन भर जाति और लिंग आधारित भेदभाव के खिलाफ संघर्ष किया और महिलाओं के खिलाफ इन भेदभाव का भी अंत होना चाहिए.

उन्होंने अकाली नेता के इस दावे को भी खारिज किया कि सिख 'रहत मर्यादा' (आचार संहिता) के अनुसार सिख महिला को दरबार साहिब में कीर्तन करने की इजाजत नहीं है. उन्होंने कहा कि अकाली नेता जागीर कौर ने भी महिलाओं को पवित्र दरबार साहिब में कीर्तन सेवा करने की इजाजत देने की इ्च्छा जताई है. बाजवा ने कहा, 'सिख इतिहास में महिलाओं के प्रति किसी भेदभाव का कोई उल्लेख नहीं है. फिलहाल स्वर्ण मंदिर में सिर्फ पुरुष ही कीर्तन कर सकते हैं.'

बाजवा को टोकते हुए अकाली विधायक परमिंदर सिंह ढींडसा ने कहा कि इस प्रस्ताव के माध्यम से यह जताने की कोशिश की जा रही है कि अकाल तख्त या एसजीपीसी महिलाओं को स्वर्ण मंदिर में शबद गायन से जानबूझकर मना कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि वह बाजवा की भावनाओं से सहमत हैं, लेकिन अकाल तख्त पहले ही इस मुद्दे से वाकिफ है.

ZCZC
PRI ESPL NAT NRG
.CHANDIGARH DES16
PB SESSION RESOLUTION
Assembly adopts resolution to allow Sikh women perform Kirtan at Golden Temple
         Chandigarh, Nov 7 (PTI) The Punjab Assembly on Thursday unanimously passed a resolution urging the Akal Takht and the Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee (SGPC) to allow Sikh women to sing hymns in the sanctum sanctorum of the Golden Temple in Amritsar.
         The resolution was moved by state minister Tript Rajinder Singh Bajwa who said Sikhism founder Guru Nanak Dev fought against caste and gender inequality throughout his life and this discrimination against women should also end.
         He rejected an Akali leader claim that according to Sikh 'rehat maryada' (religious code of conduct), Sikh women are not allowed to perform 'Kirtan' at the 'Darbar Sahib'. He pointed out that even Akali leader Jagir Kaur had sought permission for Sikh women to perform Kirtan sewa at the holy Sikh shrine.
         "There was no mention in the Sikh history of any discrimination against women," said Bajwa, ruing that Sikh women were not allowed to perform Kirtan Sewa till now.
         Only Sikh men perform 'Kirtan' at the Golden Temple as of now.
         Interrupting Bajwa, Akali MLA Parminder Singh Dhindsa said that through this resolution, moved on the concluding day of the special session of the Punjab Vidhan Sabha, efforts were being made to depict that the Akal Takht (supreme temporal seat of Sikhs) or the SGPC (apex gurdwara body) are deliberately refusing women to sing hymns at the Golden Temple.
         He further said he agreed with the feelings of Bajwa, but asserted the Akal Takht was already aware of this issue.
         To this, Bajwa said he was not challenging the authority of the Akal Takht but just requesting it and the SGPC to allow Sikh women to sing hymns at the Golden Temple.
         Dhindsa asked if it was a government resolution or individual resolution.
         Intervening in the discussion, AAP MLA Kultar Singh Sandhwan criticised Akali leaders for raising questions over the resolution brought by the government.
         The Shiromani Akali Dal (SAD), which earlier objected to the wording of the resolution, later came out in support.
         Lok Insaaf Party legislator Simarjeet Singh Bains thanked Bajwa for bringing this resolution.
         As per the resolution, "Guru Nanak Dev had visualised a society in which there would be no place for discrimination or distinction on the basis of caste or creed, social status or gender, a society that is to be based upon the principle of egalitarianism and committed to welfare of all."
         "It is for this reason that there is no instance of discrimination in Gurbani or Sikh Gurus history at any level between man and woman. It is, however, unfortunate that the Sikh women are not allowed to perform 'Kirtan' in the sanctum sanctorum of the Darbar Sahib, Amritsar, the most venerated shrine of the Sikhs where there is no space for discrimination."
         "This session of the Punjab Vidhan Sabha appeals to the Jathedar of Akal Takht and the Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee to end this discriminatory practice that violates the essence of Gurbani and allow Sikh women to perform Kirtan." PTI CHS VSD
TIR
TIR
11071548
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.