लखनऊः योगी सरकार के एमएसएमई (MSME) मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि चरित्र का दोहरापन कांग्रेस का चरित्र है. वह हर घटना को अपने चश्मे से देखती है. राजनीतिक लाभ के लिए वह किसी का भी समर्थन कर सकती है. यहां तक कि देश और समाज के दुश्मनों का भी. दुर्दांत अपराधी मुख्तार अंसारी के मामले में कांग्रेस शासित पंजाब सरकार का रवैया इसका सबूत है. उन्होंने कहा कि योगी राज में अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा.
राज्य सरकार के प्रवक्ता और सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने शुक्रवार को बयान जारी करते हुए कहा कि देश के इतिहास में शायद ही कोई ऐसा उदाहरण मिले, जिसमें किसी राजनीतिक दल की एक माफिया के प्रति इस कदर सहानुभूति उमड़ी हो, की उसके पैरोकारी में वह सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच जाए.
कांग्रेस बताए इस सहानुभूति की वजह क्या
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि पूरा समाज जानता है कि मुख्तार क्या है. कितने लोग उसके जुल्म और ज्यादती के शिकार हुए हैं. उन्होंने कहा कि उनका कांग्रेस के साहबजादे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से सवाल है कि इस सहानुभूति की वजह क्या है. उन लोगों के बारे में उनका क्या ख्याल है, जिनका घर-परिवार मुख्तार के कारण उजड़ गया. सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि केवल मैं ही नहीं पूरा देश और समाज यह जानना चाहता है.
कांग्रेस मुगालते में न रहे
मंत्री ने कहा कि मुख्तार की पैरवी करते हुए क्या कभी कांग्रेस ने इनके बारे में सोचा. यकीनन नहीं सोचा होगा. कांग्रेस की पूरी राजनीति की बुनियाद ही नफा-नुकसान पर आधारित है. मुख्तार के बहाने उनकी नजर वर्ग विशेष के वोट पर है, पर उनके ये मंसूबे पूरे होने से रहे. सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि योगी सरकार अलग तरह की सरकार है. वह अपराधियों और माफिया को सत्ता के संरक्षण के रूप में खाद-पानी नहीं देती. उनका मान मर्दन करती है, करती रहेगी. उनको कोई बचा नहीं सकता. कांग्रेस भी इस मुगालते में न रहे.