लखनऊ: प्रदेश भर के उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर लगातार जंप कर रहे हैं, जिससे बिजली का बिल कई गुना ज्यादा आ रहा है. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पावर कॉरपोरेशन से रिपोर्ट तलब की है. साथ ही आश्वस्त किया कि जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई होगी.
जांच की रिपोर्ट नहीं आई
राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने यह मुद्दा उठाया कि उपभोक्ता परिषद की शिकायत पर स्मार्ट मीटर जंपिंग के मामले में एक जांच समिति बनाई गई थी साथ ही भारत सरकार ने कुछ मीटर जांच के लिए नामित लेबोटरी में भेजे थे, लेकिन अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं आई है.
संज्ञान में आया है कि अभी भी हर महीने पूरे प्रदेश से सैकड़ों स्मार्ट मीटर जंप के केस आ रहे हैं और इन केसेस को दबाए रखा जाता है. चुपचाप भार जंपिंग स्मार्ट मीटर बदल दिए जाते हैं.