लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए सरकार के प्रवक्ता और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा पंजाब, राजस्थान और महाराष्ट्र सरकार को बसें उपलब्ध करवाएं, जिससे इन प्रदेशों से अपने घर उत्तर प्रदेश वापस लौट रहे श्रमिकों की सहायता हो सके.
औरैया की घटना पर न करें राजनीति
उन्होंने कहा कि औरैया की सड़क दुर्घटना से पूरा देश दुखी है. इस पर राजनीतिक दल राजनीति न करें तो बेहतर होगा. औरैया में भीषण दुर्घटना में एक राजस्थान और एक दिल्ली का वाहन शामिल है. अगर राजस्थान और दिल्ली की सरकारें गंभीर होतीं तो ऐसे हादसे यहां नहीं होते. इनकी जान बचाई जा सकती थी. उन्होंने कहा कि पंजाब, राजस्थान और महाराष्ट्र की सरकार न तो वहां रह रहे उत्तर प्रदेश के लोगों की सुरक्षा कर पा रही हैं और न ही उत्तर प्रदेश सरकार का सहयोग कर रही हैं, जिससे कि प्रवासी श्रमिकों को सकुशल घर पहुंचाया जा सके.
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि इन प्रदेशों में जिन श्रमिकों को भोजन नहीं दिया गया, उनके रहने की व्यवस्था नहीं की गई, जिन्हें घरों से निकाला गया, श्रीमती वाड्रा उनकी सुध लें और उनका सहयोग करें तो ज्यादा बेहतर होगा. वहां की राज्य सरकारें अपने दायित्व का सही रूप से निर्वहन नहीं कर रही हैं. इसी से उन प्रदेशों में श्रमिकों को कठिनाई हो रही है. उत्तर प्रदेश सरकार सभी आवश्यक कदम उठाते हुए अपने प्रवासी कामगारों और श्रमिकों को सुरक्षित व सम्मानजनक रूप से घर भेजने की व्यवस्था कर रही है.
5 लाख 64 हजार प्रवासी मजदूरों को लाया गया उत्तर प्रदेश
अब तक विभिन्न राज्यों से 15 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिकों को ट्रेन और बस से उत्तर प्रदेश लाया गया है. अब तक 450 श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से लगभग पांच लाख 64 हजार प्रवासी श्रमिक आ चुके हैं. इन प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिले भेजने के लिए परिवहन निगम की करीब 12 हजार बसें लगाई गई हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना से पूरी दुनिया जूझ रही है. संकट काल से बाहर कैसे निकलें, एक दूसरे की मदद करने की आवश्यकता है. आज राजनीति करने की जरूरत नहीं है. लोग शारीरिक दूरी बनाएं और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें.