लखनऊ: गणेश जन्मोत्सव सोमवार को पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया. बुद्धि और सौभाग्य के देवता श्रीगणेश जी की स्थापना घर-घर की गई. यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने अपने परिवार के साथ छोटी बहू के गुरुद्वारे में गणेश मूर्ति की स्थापना विधि विधान से की. ठाकुर द्वारे में 10 दिनों तक लगातार श्रीगणेश जी की पूजा-अर्चना की जाएगी. श्रीगणेश युवा मंडल के मंत्री और निवेदक आशुतोष शर्मा ने बताया कि 10 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में श्रीगणेश जी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. 10 दिनों के बाद गणेश जी की मूर्ति की शोभायात्रा निकालकर उनको विसर्जित किया जाता है.
इसे भी पढ़ें- बदायूं: पंडालों में विराजमान हुए गणपति, निकाली गई शोभायात्रा
धुम धाम से मनाया गया गणेश चतुर्थी का पर्व
गणेश जन्मोत्सव पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. मान्यता है कि इस दिन बुद्धि और समृद्धि के देवता श्रीगणेश जी का जन्म हुआ था. इस पर्व को देशभर में खासतौर से महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में हर्षोल्लास, उमंग और उत्साह के साथ मनाया जाता है. यह त्योहार पूरे 10 दिनों तक मनाया जाता है. श्रीगणेश के जन्म का उत्सव गणेश चतुर्थी से शुरू होकर अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त होता है. इस दिन गणेश जी की मूर्ति की स्थापना धूमधाम से की जाती है. सोमवार को भगवान श्रीगणेश का जन्म उत्सव समारोह छोटी बहू के ठाकुरद्वारा में श्रीगणेश युवा मंडल के तत्वावधान में प्रारंभ किया गया है. भगवान श्रीगणेश की मूर्ति स्थापना और पूजन यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने किया.