ETV Bharat / state

Shree Anna Mahotsav में किसान बढ़ाएंगे यूपी की शान, मुख्यमंत्री से मिलेगा सम्मान

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 27, 2023, 12:54 PM IST

लखनऊ में कृषि कुंभ 2023 के आयोजन के पहले उत्तर प्रदेश सरकार श्री अन्न महोत्सव के जरिए उन्नतशील और प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करेगी. श्री अन्न महोत्सव का उद्देश्य प्रदेश में मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देना है. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 27 अक्टूबर से शुरू हो रहे तीन दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिसंबर में दूसरे कृषि कुंभ का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार श्री अन्न महोत्सव का आयोजन कर रही है. तीन दिवसीय अन्न महोत्सव का आगाज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. इस दौरान मोटे अनाज के उत्पादन को लेकर लगाई जा रही प्रदर्शनी का भी अनावरण होगा. कृषि विभाग की तरफ से आयोजित होने वाले अन्न महोत्सव में मोटे अनाज से बने भोजन की कार्यशाला आयोजित होगी और किसानों को मोटे अनाज के उत्पादन के बारे में जागरूक किया जाएगा. कार्यक्रम में उत्तम किसानों को सम्मानित भी किया जाएगा.

मोटे अनाज को बढ़ावा दे रही यूपी सरकार.
मोटे अनाज को बढ़ावा दे रही यूपी सरकार.
इसके पहले 27 से 29 अक्टूबर तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय श्री अन्न महोत्सव और एक राज्य स्तरीय मोटे अनाज की कार्यशाला का शुभारंभ हो रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस मौके पर मोटे अनाज के उत्पादन के लिए बेहतर काम करने वाले किसानों को सम्मान दिया जाएगा. पहले दिन छह मंडलों, दूसरे दिन पांच मंडलों और तीसरे दिन सात मंडलों के किसान कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. पहले दिन लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़ और देवीपाटन मंडल के किसान इस कार्यक्रम में शिरकत करने आएंगे. 28 अक्टूबर को मुरादाबाद, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़ और मेरठ के किसान कार्यक्रम की शान बढ़ाएंगे.

29 अक्टूबर को मिर्जापुर, बरेली, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, चित्रकूट और झांसी के किसान अन्न महोत्सव में शामिल होंगे. अन्न महोत्सव में मोटे अनाज से बने भोजन के करीब 40 स्टॉल लगाए जाएंगे. अधिकारियों के मुताबिक इस मौके पर मोटे अनाज के उत्पादन के लिए प्रदेश में कई किसान जो अच्छा काम कर रहे हैं उनके नाम का चयन किया गया है, जिन्हें मंच पर ही सम्मानित किया जाएगा. हर मंडल से 50 प्रगतिशील किसान इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि उत्तर प्रदेश में मोटे अनाज की खेती और खपत के संबंध में आम लोगों के साथ ही किसानों के बीच जागरूकता पैदा हो.





यह भी पढ़ें

Krishi Kumbh : क्या मोटे अनाजों के उपयोग और उत्पादन के प्रोत्साहन की कोशिशें हो पाएंगी कामयाब

मेरठ के कृषि कुंभ में जुटेंगे 6 राज्यों से वैज्ञानिक, 150 कंपनियां मेले में होंगी शामिल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिसंबर में दूसरे कृषि कुंभ का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार श्री अन्न महोत्सव का आयोजन कर रही है. तीन दिवसीय अन्न महोत्सव का आगाज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. इस दौरान मोटे अनाज के उत्पादन को लेकर लगाई जा रही प्रदर्शनी का भी अनावरण होगा. कृषि विभाग की तरफ से आयोजित होने वाले अन्न महोत्सव में मोटे अनाज से बने भोजन की कार्यशाला आयोजित होगी और किसानों को मोटे अनाज के उत्पादन के बारे में जागरूक किया जाएगा. कार्यक्रम में उत्तम किसानों को सम्मानित भी किया जाएगा.

मोटे अनाज को बढ़ावा दे रही यूपी सरकार.
मोटे अनाज को बढ़ावा दे रही यूपी सरकार.
इसके पहले 27 से 29 अक्टूबर तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय श्री अन्न महोत्सव और एक राज्य स्तरीय मोटे अनाज की कार्यशाला का शुभारंभ हो रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस मौके पर मोटे अनाज के उत्पादन के लिए बेहतर काम करने वाले किसानों को सम्मान दिया जाएगा. पहले दिन छह मंडलों, दूसरे दिन पांच मंडलों और तीसरे दिन सात मंडलों के किसान कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. पहले दिन लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़ और देवीपाटन मंडल के किसान इस कार्यक्रम में शिरकत करने आएंगे. 28 अक्टूबर को मुरादाबाद, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़ और मेरठ के किसान कार्यक्रम की शान बढ़ाएंगे.

29 अक्टूबर को मिर्जापुर, बरेली, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, चित्रकूट और झांसी के किसान अन्न महोत्सव में शामिल होंगे. अन्न महोत्सव में मोटे अनाज से बने भोजन के करीब 40 स्टॉल लगाए जाएंगे. अधिकारियों के मुताबिक इस मौके पर मोटे अनाज के उत्पादन के लिए प्रदेश में कई किसान जो अच्छा काम कर रहे हैं उनके नाम का चयन किया गया है, जिन्हें मंच पर ही सम्मानित किया जाएगा. हर मंडल से 50 प्रगतिशील किसान इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि उत्तर प्रदेश में मोटे अनाज की खेती और खपत के संबंध में आम लोगों के साथ ही किसानों के बीच जागरूकता पैदा हो.





यह भी पढ़ें

Krishi Kumbh : क्या मोटे अनाजों के उपयोग और उत्पादन के प्रोत्साहन की कोशिशें हो पाएंगी कामयाब

मेरठ के कृषि कुंभ में जुटेंगे 6 राज्यों से वैज्ञानिक, 150 कंपनियां मेले में होंगी शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.