लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिसंबर में दूसरे कृषि कुंभ का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार श्री अन्न महोत्सव का आयोजन कर रही है. तीन दिवसीय अन्न महोत्सव का आगाज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. इस दौरान मोटे अनाज के उत्पादन को लेकर लगाई जा रही प्रदर्शनी का भी अनावरण होगा. कृषि विभाग की तरफ से आयोजित होने वाले अन्न महोत्सव में मोटे अनाज से बने भोजन की कार्यशाला आयोजित होगी और किसानों को मोटे अनाज के उत्पादन के बारे में जागरूक किया जाएगा. कार्यक्रम में उत्तम किसानों को सम्मानित भी किया जाएगा.
29 अक्टूबर को मिर्जापुर, बरेली, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, चित्रकूट और झांसी के किसान अन्न महोत्सव में शामिल होंगे. अन्न महोत्सव में मोटे अनाज से बने भोजन के करीब 40 स्टॉल लगाए जाएंगे. अधिकारियों के मुताबिक इस मौके पर मोटे अनाज के उत्पादन के लिए प्रदेश में कई किसान जो अच्छा काम कर रहे हैं उनके नाम का चयन किया गया है, जिन्हें मंच पर ही सम्मानित किया जाएगा. हर मंडल से 50 प्रगतिशील किसान इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि उत्तर प्रदेश में मोटे अनाज की खेती और खपत के संबंध में आम लोगों के साथ ही किसानों के बीच जागरूकता पैदा हो.
यह भी पढ़ें
Krishi Kumbh : क्या मोटे अनाजों के उपयोग और उत्पादन के प्रोत्साहन की कोशिशें हो पाएंगी कामयाब
मेरठ के कृषि कुंभ में जुटेंगे 6 राज्यों से वैज्ञानिक, 150 कंपनियां मेले में होंगी शामिल