ETV Bharat / state

वेंटिलेटर पर है UP का अग्निशमन विभाग, कर्मचारियों की भारी कमी

उत्तर प्रदेश में अग्निशमन विभाग के लिए स्वीकृत नियतम के पद 10380 हैं, जबकि 5261 पदों पर कर्मी मौजूद है. इस विभाग के पास इस समय काम करने के लिए पर्याप्त कर्मी तक नहीं हैं. इसके चलते सेवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है. देखिए ये खास रिपोर्ट-

अग्निशमन विभाग
अग्निशमन विभाग
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 10:56 PM IST

लखनऊ: बारिश हो या गर्मी या कोई आगजनी घटना, बचाव कार्य के लिए अग्निशमन विभाग की ही सेवा ली जाती है. उत्तर प्रदेश का अग्निशमन विभाग इन दिनों वेंटिलेटर पर है. सुनने में अजीब जरूर लगता है, लेकिन यह हकीकत है. इस विभाग के पास इस समय काम करने के लिए पर्याप्त कर्मी तक नहीं है. इसके चलते सेवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है.

स्पेशल रिपोर्ट.

वर्तमान में उत्तर प्रदेश में अग्निशमन विभाग के लिए स्वीकृत नियतम के पद 10380 हैं, जबकि 5261 पदों पर कर्मी मौजूद है. इसी से समझा जा सकता है किस तरह लगभग 50 फीसदी कर्मियों के सहारे अग्निशमन विभाग अपनी सीमाओं को अंजाम दे रहा है. वहीं, प्रदेश में इन दिनों 349 अग्निशमन केंद्र खुल चुके हैं. ऐसे में अग्निशमन केंद्रों की बढ़ती संख्या और उपलब्ध कर्मियों की घटती संख्या निश्चय ही विभाग के लिए चिंताजनक है.


वेंटीलेटर पर प्रदेश का अग्निशमन विभाग

उत्तर प्रदेश का अग्निशमन विभाग इन दिनों कर्मियों की कमी का शिकार है, क्योंकि विभाग में लंबे समय से रिक्त पदों के लिए भर्तियां ही नहीं हुई है. इसके चलते वर्तमान में 3000 पद रिक्त हैं. वहीं, कर्मियों की कमी और बढ़ती हुई आग की घटनाओं में सामंजस्य बैठाना विभाग के लिए मुश्किल हो रहा है. उत्तर प्रदेश की आबादी 25 करोड़ को पार कर चुकी है, लेकिन इतने बड़े प्रदेश में इस विभाग के पास वर्तमान में केवल 5261 पदों पर कर्मियों की तैनाती है, जबकि सरकार द्वारा लगातार नए फायर स्टेशन खोलने का क्रम भी जारी है.


अग्निशमन विभाग में रिक्त पदों का विवरण

पद नामस्वीकृत नियतन पदउपलब्ध पद
निदेशक0100
सयुक्त निदेशक 03 02
उप निदेशक10 02
मुख्य अग्निशमन अधिकारी77 55
एफ एस ओ32953
एफ एस एस ओ37482
लिपिक37623
लीडिंग फायरमैन1009739
चालक1080790
फायरमैन63692939
चतुर्थ श्रेणी752586
कुल नियतन पद10380 5261



प्रदेश में बिछ रहा फायर स्टेशन का जाल

उत्तर प्रदेश की आबादी 25 करोड़ को पार कर चुकी है. वहीं, देश के सबसे बड़े आबादी वाले प्रदेश में फायर स्टेशनों की संख्या भी अब लगातार बढ़ रही है. क्योंकि बढ़ती हुई आग की घटनाओं को काबू पाने के लिए फायर स्टेशन का मजबूत नेटवर्क होना चाहिए. पिछले दिनों योगी सरकार ने 68 नए फायर स्टेशन खोलने की सहमति दी थी, जिसमें से 63 स्टेशन खुल भी चुके हैं. प्रदेश में अब फायर स्टेशन की कुल संख्या 349 हो गई है. 146 फायर स्टेशन पर मानक के अनुरूप अभी भी गाड़ियां उपलब्ध नहीं हैं.


फायरमैन की भर्ती प्रक्रिया जारी

प्रदेश में अग्निशमन विभाग में फायरमैन की कमी सबसे ज्यादा है. इसके चलते आग की घटनाओं पर काबू पाने में विभाग को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लंबे समय से विभाग में फायरमैन के पद पर भर्ती नहीं हुई थी. वहीं, वर्तमान सरकार में फायरमैन के 2065 पदों पर भर्ती की कार्यवाही हो रही है, जिसके लिए पिछले दिनों परीक्षाएं भी संचालित हुई हैं. जल्द ही भर्ती प्रक्रिया पूरी होने पर विभाग को 2065 फायरमैन उपलब्ध होंगे.



विभाग में कर्मियों की संख्या मौजूदा समय में 5261है. जिसको देखते हुए 265 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है. इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया को दिसंबर माह में पूर्ण कर लिए जाने की संभावना है जिससे कर्मियों की कमी काफी हद तक कम हो जाएगी.

-जेके सिंह, संयुक्त निदेशक, अग्निशमन विभाग

लखनऊ: बारिश हो या गर्मी या कोई आगजनी घटना, बचाव कार्य के लिए अग्निशमन विभाग की ही सेवा ली जाती है. उत्तर प्रदेश का अग्निशमन विभाग इन दिनों वेंटिलेटर पर है. सुनने में अजीब जरूर लगता है, लेकिन यह हकीकत है. इस विभाग के पास इस समय काम करने के लिए पर्याप्त कर्मी तक नहीं है. इसके चलते सेवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है.

स्पेशल रिपोर्ट.

वर्तमान में उत्तर प्रदेश में अग्निशमन विभाग के लिए स्वीकृत नियतम के पद 10380 हैं, जबकि 5261 पदों पर कर्मी मौजूद है. इसी से समझा जा सकता है किस तरह लगभग 50 फीसदी कर्मियों के सहारे अग्निशमन विभाग अपनी सीमाओं को अंजाम दे रहा है. वहीं, प्रदेश में इन दिनों 349 अग्निशमन केंद्र खुल चुके हैं. ऐसे में अग्निशमन केंद्रों की बढ़ती संख्या और उपलब्ध कर्मियों की घटती संख्या निश्चय ही विभाग के लिए चिंताजनक है.


वेंटीलेटर पर प्रदेश का अग्निशमन विभाग

उत्तर प्रदेश का अग्निशमन विभाग इन दिनों कर्मियों की कमी का शिकार है, क्योंकि विभाग में लंबे समय से रिक्त पदों के लिए भर्तियां ही नहीं हुई है. इसके चलते वर्तमान में 3000 पद रिक्त हैं. वहीं, कर्मियों की कमी और बढ़ती हुई आग की घटनाओं में सामंजस्य बैठाना विभाग के लिए मुश्किल हो रहा है. उत्तर प्रदेश की आबादी 25 करोड़ को पार कर चुकी है, लेकिन इतने बड़े प्रदेश में इस विभाग के पास वर्तमान में केवल 5261 पदों पर कर्मियों की तैनाती है, जबकि सरकार द्वारा लगातार नए फायर स्टेशन खोलने का क्रम भी जारी है.


अग्निशमन विभाग में रिक्त पदों का विवरण

पद नामस्वीकृत नियतन पदउपलब्ध पद
निदेशक0100
सयुक्त निदेशक 03 02
उप निदेशक10 02
मुख्य अग्निशमन अधिकारी77 55
एफ एस ओ32953
एफ एस एस ओ37482
लिपिक37623
लीडिंग फायरमैन1009739
चालक1080790
फायरमैन63692939
चतुर्थ श्रेणी752586
कुल नियतन पद10380 5261



प्रदेश में बिछ रहा फायर स्टेशन का जाल

उत्तर प्रदेश की आबादी 25 करोड़ को पार कर चुकी है. वहीं, देश के सबसे बड़े आबादी वाले प्रदेश में फायर स्टेशनों की संख्या भी अब लगातार बढ़ रही है. क्योंकि बढ़ती हुई आग की घटनाओं को काबू पाने के लिए फायर स्टेशन का मजबूत नेटवर्क होना चाहिए. पिछले दिनों योगी सरकार ने 68 नए फायर स्टेशन खोलने की सहमति दी थी, जिसमें से 63 स्टेशन खुल भी चुके हैं. प्रदेश में अब फायर स्टेशन की कुल संख्या 349 हो गई है. 146 फायर स्टेशन पर मानक के अनुरूप अभी भी गाड़ियां उपलब्ध नहीं हैं.


फायरमैन की भर्ती प्रक्रिया जारी

प्रदेश में अग्निशमन विभाग में फायरमैन की कमी सबसे ज्यादा है. इसके चलते आग की घटनाओं पर काबू पाने में विभाग को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लंबे समय से विभाग में फायरमैन के पद पर भर्ती नहीं हुई थी. वहीं, वर्तमान सरकार में फायरमैन के 2065 पदों पर भर्ती की कार्यवाही हो रही है, जिसके लिए पिछले दिनों परीक्षाएं भी संचालित हुई हैं. जल्द ही भर्ती प्रक्रिया पूरी होने पर विभाग को 2065 फायरमैन उपलब्ध होंगे.



विभाग में कर्मियों की संख्या मौजूदा समय में 5261है. जिसको देखते हुए 265 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है. इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया को दिसंबर माह में पूर्ण कर लिए जाने की संभावना है जिससे कर्मियों की कमी काफी हद तक कम हो जाएगी.

-जेके सिंह, संयुक्त निदेशक, अग्निशमन विभाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.