लखनऊ: अमीनाबाद की पटरी दुकानों पर कोरोना को लेकर बड़ी लापरवाही बरती जा रही है. फुटपाथ पर लगी इन दुकानों से लोग बिना मास्क लगाए और बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खरीदारी कर रहे हैं. ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा और भी बढ़ गया है.
पटरी दुकानों पर बिना मास्क, बिना सोशल डिस्टेंसिंग के हुई खरीदारी
राजधानी की अमीनाबाद की पटरी दुकानों का हाल बुरा है. व्यापारियों की साप्ताहिक बंदी के बाद आंशिक रूप से आज शहर भर की बाजार में खोली गई. बाजारों में तो कम भीड़ भाड़ दिखाई थी, लेकिन शहर की पटरी दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही. झंडे वाले चौराहे से लेकर प्रकाश कुल्फी चौराहा, हनुमान मंदिर रोड, गनेशगंज रोड पर पटरी दुकानदारों के ठेलों पर भारी-भीड़ है. दुकानदार भी बिना मास्क लगाए सामान बेचने में लगे रहे, तो वही खरीदार भी दिशा निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में स्थिति और भी विकट और डरावनी बनी है.
इसे भी पढ़ें-BJP प्रत्याशी को वोट देने से नाराज दबंगों ने पिता-पुत्रों को पीटा, वीडियो वायरल
क्षेत्रीय पुलिस भी बनी रही लापरवाह
राजधानी में कोरोना तबाही मचाए हुए हैं. रोजाना लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. वहीं लखनऊ वासियों को इसका डर नहीं है. फुटपाथ पर सजी दुकानों से खरीदारी के दौरान महिलाएं और बच्चे, बुजुर्ग और नौजवान सभी लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे में मैं दुकानदारों के साथ-साथ ग्राहकों में भी संक्रमण का खतरा बना है. इन दुकानों पर खरीदारों की भारी भीड़ है. सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का कोई भी पालन नहीं कर रहा है. ताज्जुब करने वाली बात तो यह है कि पुलिस प्रशासन भी ऐसे गैर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते भी नहीं दिखाई दी.