लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में शनिवार से वेब सीरीज की शूटिंग की शुरु हुई है. बता दें कि इस वेब सीरीज की शूटिंग पिछले 12 दिनों से लखनऊ के अलग-अलग स्थानों पर चल रही थी. जिसके बाद शनिवार से इसकी शूटिंग लखनऊ विश्वविद्यालय में शुरू हुई. इस वेब सीरीज की शूटिंग के 13वें दिन लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव को दर्शाया गया है. जिसमें सन् 1984 में छात्र शक्ति सेना के लल्लू यादव और अखिल भारतीय छात्र संघ के प्रत्याशी रघुवीर त्यागी के चुनाव की रैली और कॉलेज के सीन की शूटिंग हुई. हालांकि इस वेब सीरीज के बारे में वेब सीरीज के निदेशक ने कुछ भी बताने से मना कर दिया.
बता दें कि लखनऊ में फिल्मों के अलावा प्रदेश में वेब सीरीज की शूटिंग को भी बढ़ावा देने की योजना है. लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई शहरों में 12 से अधिक वेब सीरीज की शूटिंग चल रही है. लखनऊ बेव सीरीज की शूटिंग के लिए पसंदीदा स्थल बन गया है. प्रदेश की अपराधिक घटनाओं और माफियाओं पर केंद्रित रक्तांचल और भौकाल समेत 24 से अधिक वेब सीरीज काफी लोकप्रिय रही हैं. इनकी शूटिंग भी प्रदेश में ही हुई है. अब इसे और विस्तार देने की योजना है. इसके अलावा नोएडा में बनाई जाने वाली फिल्म सिटी बॉलीवुड को टक्कर देगी. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने फिल्म सिटी के निर्माण के लिए जब से कवायत तेज की है. उसके बाद से लखनऊ के अंदर फिल्मों की शूटिंग का दौर फिर से आता दिखाई देने लगा है.