लखनऊ : अगले महीने अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव में पहली बार शोभा यात्रा को कार्निवल (carnival in Deepotsav in Ayodhya) की तर्ज पर आयोजित किया जाएगा. इस शोभा यात्रा को समारोह का मुख्य आकर्षण बनाने के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने विशेष तैयारी की है. दीपोत्सव पर जहां इस बार 25 लाख दिए जलाने का रिकॉर्ड बनाया जाएगा, वहीं दीपोत्सव को आकर्षक बनाने के लिए शोभायात्रा के साथ ही फायरवर्क्स में भी काफी बदलाव किया गया है. पर्यटन विभाग ने दीपोत्सव पर निकलने वाली शोभायात्रा को भगवान राम के जीवन से जुड़ाव दिखाने की तैयारी की है. इसके अलावा राम की पौड़ी के पास स्थित रोड पर पूरी रामायण की चौपाइयों को डिजिटल वी प्रिंट के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा. पर्यटन विभाग इस बार के दीपोत्सव को नए भव्य अंदाज से मनाने की तैयारी कर रहा है.
शोभा यात्रा में शामिल होंगी यह झांकियां : प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया कि 'इसमें रामचरितमानस पर आधारित हर कांड से जुड़ा एक रथ इस शोभायात्रा में शामिल किया जाएगा. हर एक रथ पर भगवान राम के जीवन काल से जुड़े कालखंड को प्रस्तुत किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जैसे बाल कांड में बाल्मीकि रामायण व तुलसीदास की रामायण में जो बताया गया है उस पर आधारित मंचन होगा, साथ ही उससे जुड़ी सजीव झांकी दिखाई जाएंगी. कार्निवल में शामिल होने वाले सभी रथों की लंबाई कम से कम 50 फीट की होगी. इसके अलावा सभी रथ पर उसे कांड से जुड़े हुए कलाकार प्रस्तुति देंगे. साथ ही जो भी इवेंट उस पर डिस्प्ले होगा, वह पूरी तरह से मूविंग होगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया हो चुकी है. सभी रथों पर रामचरितमानस के हर कांड से जुड़ी चीजों का मंचन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभी तक जो शोभा यात्रा निकलती थी, उसमें लोग भगवान राम सहित पूरे रामायण से जुड़े पात्र की वेशभूषा धारण कर रथों पर बैठे होते थे. अब इसमें पूरी तरह से बदलाव दिखेगा.
राम की पौड़ी पर एक अनूठी गैलरी का होगा निर्माण : इसके अलावा राम की पौड़ी के सामने स्थित रोड पर भगवान राम के पूरे जीवन से जुड़े अध्याय को डिस्प्ले व श्लोक के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा. यहां पर डिजिटल डिस्प्ले वह क्यूट्स के माध्यम से पूरी रामायण गैलरी की स्थापना की जाएगी. इस रोड पर इस गैलरी का निर्माण इस तरह से किया जाएगा कि अंदर से प्रवेश करते समय बालकांड से लेकर उत्तरकांड तक के सभी श्लोक प्रदर्शित होंगे, वहीं जब दूसरी तरफ से व्यक्ति इस गैलरी में प्रवेश करेगा तो वह उसे भी बालकांड से लेकर उत्तरकांड तक के सभी श्लोक व रामचरितमानस से जुड़ी चौपाईयां दिखेंगी. वहीं इस बार आतिशबाजी में भी पर्यटन विभाग की ओर से नया प्रयोग किया जाएगा. इस बार दीपोत्सव के अवसर पर अयोध्या में होने वाला फायरवर्क्स वर्ल्ड क्लास लेवल का होगा.