ETV Bharat / state

राम मंदिर अभी बनना शुरू हुआ, मगर पूरा तब होगा जब योगी सरकार फिर से आएगी : शोभा करंजले - यूपी की खबरें

लखनऊ में आयोजित कमल शक्ति संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची केंद्रीय राज्यमंत्री व उत्तर प्रदेश में सह चुनाव प्रभारी शोभा करंजले. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना.

शोभा करंजले
शोभा करंजले
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 9:55 PM IST

लखनऊ : केंद्रीय राज्यमंत्री और उत्तर प्रदेश में सह चुनाव प्रभारी शोभा करंजले शनिवार को कमल शक्ति संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थी. इस दौरान उन्होंने कहा- योगी सरकार के दोबारा आने की दशा में ही राम मंदिर निर्माण का काम पूरा हो पाएगा. अभी तक केवल राम मंदिर की आधारशिला ही रखी गई है, यह काम पूरा नहीं हुआ है. उत्तर प्रदेश के जरिए ही केंद्र सरकार का रास्ता जाता है, इसलिए अगर योगी आदित्यनाथ जीतेंगे तो उसके बाद 2024 में नरेंद्र मोदी को भी जीत हासिल होगी. इसलिए अगले 3 महीने तक जमकर मेहनत करने की जरूरत है, ताकि दोबारा योगी आदित्यनाथ की सरकार उत्तर प्रदेश में बन सके.


दरअसल, लखनऊ के विश्वेश्वरैया हॉल में आयोजित कमल शक्ति संवाद कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी महिलाओं को केंद्रीय मंत्री शोभा करंजले संबोधित कर रही थीं. उन्होंने अपने 10 मिनट के भाषण में जोश भर दिया. इस दौरान विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला. उनके निशाने पर खास तौर पर अखिलेश यादव रहे. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर प्रहार किया.

शोभा करंजले की विपक्ष पर निशाना

केंद्रीय मंत्री शोभा करंलजे ने कहा- हमने आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी, मगर हम आजादी को बचा सकते हैं. आजादी को बचाने का काम हमारा है. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने महिलाओं के लिए बहुत काम किया है. अखिलेश यादव से उम्मीद थी कि वे क्रांति लाएंगे. अखिलेश यादव को मौका दिया गया था, मगर उन्होंने काम नहीं किया. केवल तीन महीने आप हमारे साथ काम कीजिए आने वाले पांच साल तक हम आपके साथ काम करेंगे.

इसे भी पढ़ें- स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर कटाक्ष, कहा- 50 साल में रायबरेली के 5 लाख परिवारों को नहीं मिल सका शौचालय

उन्होंने कहा- उत्तर प्रदेश में बीजेपी बहुत बड़ी पार्टी है. विश्व में हमारी पार्टी भी सबसे बड़ी पार्टी है. सदस्यता अभियान के तहत आप-सब नए मेम्बर हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि मोदी जी 11 एप को डाउनलोड कीजिये. इस एप के जरिए आपको पता होगा कि हमने अब तक क्या क्या किया.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : केंद्रीय राज्यमंत्री और उत्तर प्रदेश में सह चुनाव प्रभारी शोभा करंजले शनिवार को कमल शक्ति संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थी. इस दौरान उन्होंने कहा- योगी सरकार के दोबारा आने की दशा में ही राम मंदिर निर्माण का काम पूरा हो पाएगा. अभी तक केवल राम मंदिर की आधारशिला ही रखी गई है, यह काम पूरा नहीं हुआ है. उत्तर प्रदेश के जरिए ही केंद्र सरकार का रास्ता जाता है, इसलिए अगर योगी आदित्यनाथ जीतेंगे तो उसके बाद 2024 में नरेंद्र मोदी को भी जीत हासिल होगी. इसलिए अगले 3 महीने तक जमकर मेहनत करने की जरूरत है, ताकि दोबारा योगी आदित्यनाथ की सरकार उत्तर प्रदेश में बन सके.


दरअसल, लखनऊ के विश्वेश्वरैया हॉल में आयोजित कमल शक्ति संवाद कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी महिलाओं को केंद्रीय मंत्री शोभा करंजले संबोधित कर रही थीं. उन्होंने अपने 10 मिनट के भाषण में जोश भर दिया. इस दौरान विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला. उनके निशाने पर खास तौर पर अखिलेश यादव रहे. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर प्रहार किया.

शोभा करंजले की विपक्ष पर निशाना

केंद्रीय मंत्री शोभा करंलजे ने कहा- हमने आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी, मगर हम आजादी को बचा सकते हैं. आजादी को बचाने का काम हमारा है. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने महिलाओं के लिए बहुत काम किया है. अखिलेश यादव से उम्मीद थी कि वे क्रांति लाएंगे. अखिलेश यादव को मौका दिया गया था, मगर उन्होंने काम नहीं किया. केवल तीन महीने आप हमारे साथ काम कीजिए आने वाले पांच साल तक हम आपके साथ काम करेंगे.

इसे भी पढ़ें- स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर कटाक्ष, कहा- 50 साल में रायबरेली के 5 लाख परिवारों को नहीं मिल सका शौचालय

उन्होंने कहा- उत्तर प्रदेश में बीजेपी बहुत बड़ी पार्टी है. विश्व में हमारी पार्टी भी सबसे बड़ी पार्टी है. सदस्यता अभियान के तहत आप-सब नए मेम्बर हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि मोदी जी 11 एप को डाउनलोड कीजिये. इस एप के जरिए आपको पता होगा कि हमने अब तक क्या क्या किया.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.