ETV Bharat / state

शिवसेना प्रदेश प्रमुख ने की मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग

सोमवार को राजधानी लखनऊ में बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर शिवसेना ने इको गार्डन आलमबाग पर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल शिवसेना के पदाधिकारियों ने अराजकताओं के खिलाफ हुंकार भरी. साथ ही अपनी 8 सूत्री मांगों के संदर्भ में शिवसेना ने प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह के नेतृत्व में इको गार्डन स्थल पर धरना दिया.

प्रदर्शन करते शिवसेना के कार्यकर्ता.
प्रदर्शन करते शिवसेना के कार्यकर्ता.
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 6:23 PM IST

लखनऊः शिवसेना प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में प्रायः बहन बेटियों की अस्मत लूटी जा रही है. राजधानी को अपराधियों ने गुनाह की प्रयोगशाला बना दिया है. योगी आदित्यनाथ की सरकार कानून व्यवस्था पर पूरी तरह से फेल हो चुकी है. सरकार किसानों और नौजवानों का शोषण कर रही है.

प्रदर्शन करते शिवसेना के कार्यकर्ता.

हाथरस, बलरामपुर, लखीमपुर और राजधानी लखनऊ की घिनौनी घटनाएं आम हो गई हैं. छेड़खानी से तंग बच्चियां आत्महत्या कर रही है. राजधानी में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो जा रही है. प्रदेश के हापुड़, मथुरा, फिरोजाबाद, लखनऊ और प्रयागराज में नवंबर महीने में 20 से अधिक लोग मौत के घाट उतार दिए गए. सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि जब प्रयागराज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत प्रवास पर थे. उस समय वहां छह लोग जहरीली शराब से जान गंवा चुके थे.

शिवसेना प्रदेश प्रमुख ने सरकार से मांग की है कि मारे गए परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता दे. इस घटना के जिम्मेदार अधिकारियों पर हत्या का अभियोग दर्ज किया जाए. सरकार किसानों का समर्थन मूल्य देना तो दूर किसानों के धान की तौल तक नहीं करा पा रही है. कथित तौल सेंटरों पर किसानों के धान खरीद में घटतौली की जा रही है. इन घटनाओं पर मुख्यमंत्री को प्रेस कॉन्फ्रेंस तक करना पड़ रहा है.

इन्हीं मुद्दों को लेकर शिवसेना ने आज इको गार्डन पर 8 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया है. इस अवसर पर प्रदेश उप प्रमुख संजय द्विवेदी, प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र तोमर, प्रदेश सचिव एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी विश्वजीत सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी गण मौजूद रहे.

लखनऊः शिवसेना प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में प्रायः बहन बेटियों की अस्मत लूटी जा रही है. राजधानी को अपराधियों ने गुनाह की प्रयोगशाला बना दिया है. योगी आदित्यनाथ की सरकार कानून व्यवस्था पर पूरी तरह से फेल हो चुकी है. सरकार किसानों और नौजवानों का शोषण कर रही है.

प्रदर्शन करते शिवसेना के कार्यकर्ता.

हाथरस, बलरामपुर, लखीमपुर और राजधानी लखनऊ की घिनौनी घटनाएं आम हो गई हैं. छेड़खानी से तंग बच्चियां आत्महत्या कर रही है. राजधानी में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो जा रही है. प्रदेश के हापुड़, मथुरा, फिरोजाबाद, लखनऊ और प्रयागराज में नवंबर महीने में 20 से अधिक लोग मौत के घाट उतार दिए गए. सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि जब प्रयागराज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत प्रवास पर थे. उस समय वहां छह लोग जहरीली शराब से जान गंवा चुके थे.

शिवसेना प्रदेश प्रमुख ने सरकार से मांग की है कि मारे गए परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता दे. इस घटना के जिम्मेदार अधिकारियों पर हत्या का अभियोग दर्ज किया जाए. सरकार किसानों का समर्थन मूल्य देना तो दूर किसानों के धान की तौल तक नहीं करा पा रही है. कथित तौल सेंटरों पर किसानों के धान खरीद में घटतौली की जा रही है. इन घटनाओं पर मुख्यमंत्री को प्रेस कॉन्फ्रेंस तक करना पड़ रहा है.

इन्हीं मुद्दों को लेकर शिवसेना ने आज इको गार्डन पर 8 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया है. इस अवसर पर प्रदेश उप प्रमुख संजय द्विवेदी, प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र तोमर, प्रदेश सचिव एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी विश्वजीत सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी गण मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.