लखनऊः प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव की चिट्ठी के आधार पर विधानसभा में आगे की सीट नहीं मिलेगी. विधानसभा सचिवालय की तरफ से सपा को बता दिया गया है कि शिवपाल को सिर्फ समाजवादी पार्टी के विधायक के तौर पर ही सीट मिल सकती है.
उल्लेखनीय है कि विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार 19 सितंबर से शुरू हो रहा है. सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने प्रसपा अध्यक्ष सपा के वरिष्ठ विधायक शिवपाल सिंह यादव को प्रथम पंक्ति में बैठने की व्यवस्था की मांग की थी. सपा की कोशिश थी कि उन्हें सपा विधायकों की लॉबी से हटाकर अलग कर दिया जाए लेकिन विधानसभा सचिवालय ने उन्हें प्रथम पंक्ति में सीट देने से मना कर दिया है.
पढ़ेंः मानसून सत्र में समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार को घेरने की बनाई रणनीति, यह होंगे मुद्दे