ETV Bharat / state

शिवपाल ने कहा, सरकार के आदेश के बावजूद किसानों को किया जा रहा परेशान - किसानों को मार रही पुलिस

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि सरकार के आदेश के बावजूद खेतों में कटाई कर रहे किसानों को परेशान किया जा रहा है. सरकार तत्काल स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करे.

shivpal singh yadav
शिवपाल यादव
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 10:00 PM IST

लखनऊः किसानों की समस्या पर शिवपाल सिंह यादव ने आवाज उठाई है. उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश के बाद भी किसानों को गेहूं की फसल काटने में परेशान किया जा रहा है. इस बारे में सीएम योगी को चाहिये कि तत्काल स्पष्ट निर्देश जारी करें, जिससे किसान अपनी फसलों को आसानी से काट सकें.


किसानों को है इन उपकरणों के इस्तेमाल की छूट
उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से रबी फसलों की कटाई में इस्तेमाल होने वाले कम्बाईन, हारवेस्टर समेत दूसरे उपकरणों और कृषक मजदूरों को लॉकडाउन से छूट दी गई है. इसके बाद भी प्रदेश में गेहूं की कटाई कर रहे किसानों को परेशान किया जा रहा है. यह गंभीर मामला है. सरकार से अनुरोध है कि किसानों को शोषण से बचाने के लिए राज्य सरकार स्पष्ट निर्देश दे, जिससे किसानों को कोई दिक्कत न होने पाए.

किसानों को मार रही पुलिस
शिवपाल ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि कहीं-कहीं पुलिस द्वारा अन्नदाताओं की निर्मम पिटाई भी की गई है. ऐसा लग रहा है कि राज्य सरकार के निर्णय को स्थानीय प्रशासन लागू नहीं कर रहा है. शिवपाल यादव ने कहा कि रबी की फसल खेतों में तैयार खड़ी है. सैकड़ों किसानों की आजीविका खतरे में है. देश के अन्नदाता आज इस संकट की घड़ी में मौसम के साथ ही इस वैश्विक आपदा की दोहरी मार झेल रहे हैं.

लखनऊः किसानों की समस्या पर शिवपाल सिंह यादव ने आवाज उठाई है. उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश के बाद भी किसानों को गेहूं की फसल काटने में परेशान किया जा रहा है. इस बारे में सीएम योगी को चाहिये कि तत्काल स्पष्ट निर्देश जारी करें, जिससे किसान अपनी फसलों को आसानी से काट सकें.


किसानों को है इन उपकरणों के इस्तेमाल की छूट
उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से रबी फसलों की कटाई में इस्तेमाल होने वाले कम्बाईन, हारवेस्टर समेत दूसरे उपकरणों और कृषक मजदूरों को लॉकडाउन से छूट दी गई है. इसके बाद भी प्रदेश में गेहूं की कटाई कर रहे किसानों को परेशान किया जा रहा है. यह गंभीर मामला है. सरकार से अनुरोध है कि किसानों को शोषण से बचाने के लिए राज्य सरकार स्पष्ट निर्देश दे, जिससे किसानों को कोई दिक्कत न होने पाए.

किसानों को मार रही पुलिस
शिवपाल ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि कहीं-कहीं पुलिस द्वारा अन्नदाताओं की निर्मम पिटाई भी की गई है. ऐसा लग रहा है कि राज्य सरकार के निर्णय को स्थानीय प्रशासन लागू नहीं कर रहा है. शिवपाल यादव ने कहा कि रबी की फसल खेतों में तैयार खड़ी है. सैकड़ों किसानों की आजीविका खतरे में है. देश के अन्नदाता आज इस संकट की घड़ी में मौसम के साथ ही इस वैश्विक आपदा की दोहरी मार झेल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.