लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी उपचुनाव में शिवपाल सिंह यादव को चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारक बनाया है. सपा स्टार प्रचारकों की सूची में शिवपाल सिंह यादव का भी नाम है. इससे पहले होने वाले चुनाव में शिवपाल सिंह यादव को दूर रखा जाता था. इस बार उपचुनाव में डिंपल यादव की चुनावी राह आसान करने के लिए शिवपाल सिंह यादव को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है.
दरअसल पिछले काफी समय से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव के बीच तमाम स्तर पर नाराजगी देखने को मिल रही थी. विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठबंधन हुआ, लेकिन सिर्फ एक सीट शिवपाल सिंह यादव को दी गई थी. उनके किसी समर्थक या नेता को समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार नहीं बनाया गया. विधानसभा चुनाव के परिणाम आए तो शिवपाल सिंह यादव की नाराजगी खुलकर सामने आने लगी. इसके बाद उत्तर प्रदेश में रामपुर आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव हुए चुनाव प्रचार से दूर रखा गया. पार्टी की होने वाली बैठक में भी उन्हें नहीं बुलाया जाता रहा.
अब जब मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को प्रत्याशी घोषित किया है. ऐसी स्थिति में डिंपल की चुनावी राह को आसान बनाने के लिए शिवपाल का सहयोग लेने के लिए उन्हें स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है. जिससे उनकी मदद के सहारे डिंपल यादव की चुनावी राह आसान बनाई जा सके. डिंपल यादव के नामांकन के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने यह बयान दिया था कि डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाए जाने में शिवपाल सिंह यादव की सहमति ली गई थी.
भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) डिंपल यादव की चुनावी राह मुश्किल बनाने के लिए समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य को उम्मीदवार बनाया है. शिवपाल सिंह यादव रघुराज सिंह का साथ दे सकते हैं. ऐसी स्थिति में डिंपल यादव की चुनावी राह काफी मुसीबत वाली हो सकती थी. इसके बाद समाजवादी पार्टी ने रणनीति के साथ शिवपाल सिंह यादव की सहमति के बाद उन्हें मैनपुरी उप चुनाव के लिए होने वाले प्रचार अभियान में शामिल किया और स्टार प्रचारक भी घोषित कर दिया. इसके अलावा प्रचारकों की लिस्ट में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव, मोहम्मद आजम खान, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा, राज्यसभा सांसद फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन, स्वामी प्रसाद मौर्य सहित तमाम अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : यूपी में प्रियंका गांधी की रीलॉचिंग की तैयारी, राहुल की तरह करेंगी पदयात्रा