लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और मसीही समाज का शुक्रवार को एक समागम आयोजित किया गया, जिसमें शिवपाल सिंह यादव ने मसीही समाज के उत्पीड़न और उन्हें भाजपा सरकार द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर निंदा की. मसीही समाज के साथ हर स्तर पर संघर्ष और आंदोलन करने का ऐलान भी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने किया है.
कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे शिवपाल सिंह ने कहा कि मसीही समाज दूरदराज के क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगाने के लिए जाना जाता है. समाज के लोग लोगों को शिक्षित करने का काम कर रहे हैं और इस समाज के लोगों को सरकार के स्तर पर प्रताड़ित किया जा रहा है. धर्म के नाम पर धर्मांतरण के नाम पर उनका उत्पीड़न हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी मसीही समाज के साथ है और इसके लिए आंदोलन की भी जरूरत पड़े तो हम आंदोलन भी करेंगे. इनके मान सम्मान सुरक्षा की जिम्मेदारी भी शिवपाल सिंह यादव की है.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मसीही समाज और मशीनरी संस्थाएं ऐसी जगहों पर कार्य कर रही है, जहां सरकारी योजनाओं और सुविधा नहीं पहुंच पा रही हैं. लोगों को जागरूक करने उन्हें शिक्षित करने के लिए मसीही समाज के लोग लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ईसाई संगठनों के खिलाफ पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर दमनकारी और पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रही है. ईसाइयों को उनकी आस्था को लेकर निशाने पर लिया जा रहा है.
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ झारखंड उड़ीसा जैसे राज्यों में बहुत से बच्चों के जीवन में शिक्षा मसीही समाज की बदौलत ही हो पाई है. उत्तर प्रदेश में कुशीनगर गोरखपुर और सुदूर नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में जो अत्यंत रिमोट और पिछड़े क्षेत्र में है वहां भी मसीही समाज ने सराहनीय कार्य किया है.