लखनऊः राजधानी में शिव सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि आज यूपी में भयावह स्थिति हो चुकी है. बहन-बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ किया जा रहा है. कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि राजभवन के आसपास घटनाएं घटित हो रही हैं. राजभवन की मर्यादा तार-तार हो रही है. दर्जनों पत्र लिखने के बाद भी शिवसेना पार्टी को मिलने का समय नहीं दिया जा रहा है. प्रेस वार्ता का आयोजन शनिवार को हजरतगंज स्थित तुलसी थिएटर में किया गया था.
भाजपा कार्यालय बना राजभवन
उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय ही राजभवन बन चुका है. सिर्फ भाजपा के लोग ही राजभवन के पास हैं. विपक्ष की कोई भी पार्टी राज्यपाल तक नहीं पहुंच पाती है. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे सभी हिंदू संगठन शिवसेना को ज्वॉइन कर रहे हैं. आने वाले समय में हरसंभव तरीके से भाजपा को हराने की कोशिश करेंगे.
भाजपा ने किया सिर्फ अपना विकासः अनिल सिंह
प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सिर्फ अपना विकास किया है. जनता की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है. शिवसेना कोई मुस्लिम विरोधी पार्टी नहीं है. बाला साहब ठाकरे भी कहते थे कि मुसलमानों का पार्टी में स्वागत है. उन्होंने कहा कि मायावती और अखिलेश सभी ईडी और सीबीआई के डर से भारतीय जनता पार्टी की तरफ जा सकते हैं, लेकिन शिवसेना को किसी का डर नहीं है.