ETV Bharat / state

SRM को पराजित कर फाइनल में पहुंचा शिया पीजी कॉलेज - lucknow news

खतीब-ए-अकबर मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर इंटर कॉलेजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन शिया पीजी कॉलेज ने SRM को 192 रनों से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई. वहीं प्रथम मुमताज बेगम खान स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ने आरबीएन ग्लोबल को 32 रन से मात दी.

SRM को पराजित कर फाइनल में पहुंचा शिया कॉलेज
SRM को पराजित कर फाइनल में पहुंचा शिया कॉलेज
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 10:30 PM IST

लखनऊ: शिया पीजी कॉलेज द्वारा आयोजित खतीब-ए-अकबर मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर इंटर कॉलेजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन शिया पीजी कॉलेज और एसआरएम कॉलेज के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें शिया कॉलेज ने खेल के हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एसआरएम कॉलेज पर 192 रनों के विशाल अंतर से एकतरफा जीत दर्ज की.

पहले सेमीफाइनल मुकाबले में एसआरएम कॉलेज ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उसके लिए सही नहीं साबित हुआ. शिया कॉलेज की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 233 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसमें शाद खान ने 53 गेदों में सर्वाधिक 110 रन बनाए. जवाब में उतरी एसआरएम कॉलेज की टीम मात्र 9 ओवर ही खेल सकी और पूरी टीम 41 रन बनाकर आउट हो गई. शिया कॉलेज की तरफ से सर्वाधिक 6 विकेट हासिल करने वाले सैयद मुर्तुजा हसन को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया.

ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन की जीत में सुशांत दिवाकर का कमाल
लखनऊ में खेले जा रहे प्रथम मुमताज बेगम खान स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच सुशांत दिवाकर (37 रन, 4 विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन से ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ने आरबीएन ग्लोबल को 32 रन से मात दी. दिन के दूसरे मैच में पैंथर क्रिकेट अकादमी ने द्रोण क्रिकेट अकादमी को 80 रन से हराया.

मैन ऑफ द मैच सुशांत दिवाकर.
मैन ऑफ द मैच सुशांत दिवाकर.

केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 190 रन बनाए. सिद्धांत सिंह ने 40, वरूण पी. सिंह ने 38 औैर सुशांत दिवाकर ने 37 रन की पारी खेली. आरबीएन ग्लोबल से रजत कनौजिया और राजदीप सिंह ने तीन-तीन, जबकि आदि कृष्णा ने दो विकेट चटकाए. जवाब में आरबीएन ग्लोबल की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 31.5 ओवर में 158 रन ही बना सकी. राजदीप सिंह (59) के अर्धशतक के बाद अर्पित यादव (27) और रोहन जैन (23) ही टिक कर खेल सके. ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन से सुशांत दिवाकर ने 5.5 ओवर में 24 रन देकर चार, जबकि हर्षित तिवारी ने 8 ओवर में 1 मेडन के साथ 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

REPL क्रूसेडर्स पर 84 रन की जीत से ध्रुव क्रिकेट अकादमी फाइनल में
लखनऊ में खेली जा रही बाबू बनारसी दास प्राइजमनी सुपर लीग के सेमीफाइनल में ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने आरईपीएल क्रूसेडर्स को 84 रन से मात देकर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया. बल्लेबाजों के धारदार प्रदर्शन से ध्रुव क्रिकेट अकादमी को मिली इस जीत में मैन ऑफ द मैच अंश यादव चुने गए. अखिलेश दास गुप्त स्टेडियम पर आरईपीएल क्रूसेडर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया. ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए.

मैन ऑफ द मैच अंश यादव
मैन ऑफ द मैच अंश यादव

निखिल गुप्ता (40 रन, 61 गेंद, 5 चौके) और अभिषेक कौशल (26 रन, 62 गेंद, 2 चौके) ने पहले विकेट के लिए 73 रन की पार्टनरशिप की. इसके बाद अंश यादव (नाबाद 77 रन, 64 गेंद, 4 चौके, 4 छक्के) और शिवांश कपूर (63 रन, 48 गेंद, 4 चौके, 4 छक्के) ने अर्धशतक जड़े. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 140 रन की पार्टनरशिप की. आरईपीएल क्रूसेडर्स से अभिषेक डफौती ने 8 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट चटकाए. विजय यादव को एक विकेट मिले.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आरईपीएल क्रूसेडर्स की टीम 34 ओवर में 148 रन ही बना सकी. टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक डफौती पारी की दूसरी ही गेंद पर बिना रन बनाए आउट हो गए. दूसरी ओर अभय द्विवेदी ने 69 गेंदों पर 4 चौके की मदद से अर्धशतक जड़ा. उनका साथ देते हुए हर्षित केडिया ने 31 और विजय यादव ने 22 रन का योगदान दिया. ध्रुव क्रिकेट अकादमी से दिव्यांश पाण्डेय ने 3 ओवर में 19 रन और अंशित शुक्ला ने 8 ओवर में 28 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए. अंश यादव को दो विकेट मिले.

रामचंद्र शर्मा क्रिकेट: आलोक और हिमांशु ने भारत क्लब को दिलाई जीत
लखनऊ में खेली जा रही श्रीरामचंद्र शर्मा स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में आलोक गोंड (4 विकेट) और हिमांशु पाण्डेय (3 विकेट) की गेंदबाजी से भारत क्रिकेट क्लब ने चौथी श्रीरामचंद्र शर्मा स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में स्टैंडर्ड क्लब को 65 रन से मात दी.

मैन ऑफ द मैच आलोक गोंड.
मैन ऑफ द मैच आलोक गोंड.

भारत क्रिकेट क्लब ने श्रीरामचंद्र शर्मा स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में नौ विकेट पर 171 रन बनाए. टीम के शीर्ष तीन विकेट 38 रन पर गिरने के बाद ऋषभ पाल ने 84 गेंदों पर 11 चौके से 69 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. आकाश रावत ने 35 रन जोड़े. स्टैंडर्ड क्लब से प्रांजल श्रीवास्तव ने 6 ओवर में 17 रन और मोहम्मद इमरान ने 6 ओवर में 37 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टैंडर्ड क्लब की टीम 21.4 ओवर में 106 रन ही बना सकी. मोहम्म्द इमरान (52 रन, 69 गेंद, 7 चौके, दो छक्के) ने अर्धशतक जड़ा, लेकिन टीम की हार को टाल नहीं सके. भारत क्लब से मैन ऑफ द मैच आलोक गोंड ने 7 ओवर में 1 मेडन के साथ 38 रन देकर चार और हिमांशु पाण्डेय ने 2 ओवर में 6 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

16वीं टिम्बर ट्राफी: मेगा ट्रेंड्स की जीत में धनंजय का अर्धशतक
धनंजय सिंह (73) की पारी से मेगा ट्रेंड्स ने 16वीं टिम्बर ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता के लीग मैच में रूद्रांश क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से मात देकर पूरे अंक जुटाए. सीएसडी सहारा मैदान गोमतीनगर पर रूद्रांश क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.3 ओवर में 172 रन बनाए. विकास यादव ने 31, अभिषेक यादव ने 28 और पार्थ पटेल ने 23 रन का योगदान दिया. मेगा ट्रेंड्स से राज यादव ने 6.3 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए. शिवम यादव को दो विकेट मिले.

जवाब में मेगा ट्रेंड्स ने 35.4 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाकर जीत दर्ज की. सौरभ गौतम (17) और धनंजय सिंह (73 रन, 72 गेंद, 10 चौके) ने पहले विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की. इसी स्कोर पर सौरभ गौतम ओर अभिलेख सिंह (0) आउट हो गए. राज यादव ने 30 रन, आदित्य शर्मा ने नाबाद 18 रन और आदित्य शर्मा ने नाबाद 13 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई। रूद्रांश क्लब से राघवेंद्र कनौजिया और हर्ष सिंह को दो-दो विकेट मिले.

लखनऊ: शिया पीजी कॉलेज द्वारा आयोजित खतीब-ए-अकबर मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर इंटर कॉलेजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन शिया पीजी कॉलेज और एसआरएम कॉलेज के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें शिया कॉलेज ने खेल के हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एसआरएम कॉलेज पर 192 रनों के विशाल अंतर से एकतरफा जीत दर्ज की.

पहले सेमीफाइनल मुकाबले में एसआरएम कॉलेज ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उसके लिए सही नहीं साबित हुआ. शिया कॉलेज की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 233 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसमें शाद खान ने 53 गेदों में सर्वाधिक 110 रन बनाए. जवाब में उतरी एसआरएम कॉलेज की टीम मात्र 9 ओवर ही खेल सकी और पूरी टीम 41 रन बनाकर आउट हो गई. शिया कॉलेज की तरफ से सर्वाधिक 6 विकेट हासिल करने वाले सैयद मुर्तुजा हसन को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया.

ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन की जीत में सुशांत दिवाकर का कमाल
लखनऊ में खेले जा रहे प्रथम मुमताज बेगम खान स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच सुशांत दिवाकर (37 रन, 4 विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन से ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ने आरबीएन ग्लोबल को 32 रन से मात दी. दिन के दूसरे मैच में पैंथर क्रिकेट अकादमी ने द्रोण क्रिकेट अकादमी को 80 रन से हराया.

मैन ऑफ द मैच सुशांत दिवाकर.
मैन ऑफ द मैच सुशांत दिवाकर.

केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 190 रन बनाए. सिद्धांत सिंह ने 40, वरूण पी. सिंह ने 38 औैर सुशांत दिवाकर ने 37 रन की पारी खेली. आरबीएन ग्लोबल से रजत कनौजिया और राजदीप सिंह ने तीन-तीन, जबकि आदि कृष्णा ने दो विकेट चटकाए. जवाब में आरबीएन ग्लोबल की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 31.5 ओवर में 158 रन ही बना सकी. राजदीप सिंह (59) के अर्धशतक के बाद अर्पित यादव (27) और रोहन जैन (23) ही टिक कर खेल सके. ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन से सुशांत दिवाकर ने 5.5 ओवर में 24 रन देकर चार, जबकि हर्षित तिवारी ने 8 ओवर में 1 मेडन के साथ 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

REPL क्रूसेडर्स पर 84 रन की जीत से ध्रुव क्रिकेट अकादमी फाइनल में
लखनऊ में खेली जा रही बाबू बनारसी दास प्राइजमनी सुपर लीग के सेमीफाइनल में ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने आरईपीएल क्रूसेडर्स को 84 रन से मात देकर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया. बल्लेबाजों के धारदार प्रदर्शन से ध्रुव क्रिकेट अकादमी को मिली इस जीत में मैन ऑफ द मैच अंश यादव चुने गए. अखिलेश दास गुप्त स्टेडियम पर आरईपीएल क्रूसेडर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया. ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए.

मैन ऑफ द मैच अंश यादव
मैन ऑफ द मैच अंश यादव

निखिल गुप्ता (40 रन, 61 गेंद, 5 चौके) और अभिषेक कौशल (26 रन, 62 गेंद, 2 चौके) ने पहले विकेट के लिए 73 रन की पार्टनरशिप की. इसके बाद अंश यादव (नाबाद 77 रन, 64 गेंद, 4 चौके, 4 छक्के) और शिवांश कपूर (63 रन, 48 गेंद, 4 चौके, 4 छक्के) ने अर्धशतक जड़े. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 140 रन की पार्टनरशिप की. आरईपीएल क्रूसेडर्स से अभिषेक डफौती ने 8 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट चटकाए. विजय यादव को एक विकेट मिले.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आरईपीएल क्रूसेडर्स की टीम 34 ओवर में 148 रन ही बना सकी. टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक डफौती पारी की दूसरी ही गेंद पर बिना रन बनाए आउट हो गए. दूसरी ओर अभय द्विवेदी ने 69 गेंदों पर 4 चौके की मदद से अर्धशतक जड़ा. उनका साथ देते हुए हर्षित केडिया ने 31 और विजय यादव ने 22 रन का योगदान दिया. ध्रुव क्रिकेट अकादमी से दिव्यांश पाण्डेय ने 3 ओवर में 19 रन और अंशित शुक्ला ने 8 ओवर में 28 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए. अंश यादव को दो विकेट मिले.

रामचंद्र शर्मा क्रिकेट: आलोक और हिमांशु ने भारत क्लब को दिलाई जीत
लखनऊ में खेली जा रही श्रीरामचंद्र शर्मा स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में आलोक गोंड (4 विकेट) और हिमांशु पाण्डेय (3 विकेट) की गेंदबाजी से भारत क्रिकेट क्लब ने चौथी श्रीरामचंद्र शर्मा स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में स्टैंडर्ड क्लब को 65 रन से मात दी.

मैन ऑफ द मैच आलोक गोंड.
मैन ऑफ द मैच आलोक गोंड.

भारत क्रिकेट क्लब ने श्रीरामचंद्र शर्मा स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में नौ विकेट पर 171 रन बनाए. टीम के शीर्ष तीन विकेट 38 रन पर गिरने के बाद ऋषभ पाल ने 84 गेंदों पर 11 चौके से 69 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. आकाश रावत ने 35 रन जोड़े. स्टैंडर्ड क्लब से प्रांजल श्रीवास्तव ने 6 ओवर में 17 रन और मोहम्मद इमरान ने 6 ओवर में 37 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टैंडर्ड क्लब की टीम 21.4 ओवर में 106 रन ही बना सकी. मोहम्म्द इमरान (52 रन, 69 गेंद, 7 चौके, दो छक्के) ने अर्धशतक जड़ा, लेकिन टीम की हार को टाल नहीं सके. भारत क्लब से मैन ऑफ द मैच आलोक गोंड ने 7 ओवर में 1 मेडन के साथ 38 रन देकर चार और हिमांशु पाण्डेय ने 2 ओवर में 6 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

16वीं टिम्बर ट्राफी: मेगा ट्रेंड्स की जीत में धनंजय का अर्धशतक
धनंजय सिंह (73) की पारी से मेगा ट्रेंड्स ने 16वीं टिम्बर ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता के लीग मैच में रूद्रांश क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से मात देकर पूरे अंक जुटाए. सीएसडी सहारा मैदान गोमतीनगर पर रूद्रांश क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.3 ओवर में 172 रन बनाए. विकास यादव ने 31, अभिषेक यादव ने 28 और पार्थ पटेल ने 23 रन का योगदान दिया. मेगा ट्रेंड्स से राज यादव ने 6.3 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए. शिवम यादव को दो विकेट मिले.

जवाब में मेगा ट्रेंड्स ने 35.4 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाकर जीत दर्ज की. सौरभ गौतम (17) और धनंजय सिंह (73 रन, 72 गेंद, 10 चौके) ने पहले विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की. इसी स्कोर पर सौरभ गौतम ओर अभिलेख सिंह (0) आउट हो गए. राज यादव ने 30 रन, आदित्य शर्मा ने नाबाद 18 रन और आदित्य शर्मा ने नाबाद 13 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई। रूद्रांश क्लब से राघवेंद्र कनौजिया और हर्ष सिंह को दो-दो विकेट मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.