लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ की ऐतिहासिक इमारत छोटे इमामबाड़े पर शिया समुदाय के लोगों ने बुधवार देर शाम विरोध दर्ज कराया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
शिया समुदाय ने किया CAA का विरोध
- राजधानी लखनऊ में NRC और CAA को लेकर प्रदर्शनों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.
- बुधवार को देर शाम कड़ी ठंड के बावजूद भी दर्जनों युवकों और महिलाओं ने छोटे इमामबाड़े पर केंद्र सरकार का विरोध किया.
- इस दौरान लोगों ने जामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हुए छात्रों पर लाठीचार्ज के खिलाफ आवाज उठाई.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह कानून सीधे-सीधे संविधान के आर्टिकल 14 का उल्लंघन है. हिंदुस्तान में कभी भी धर्म के आधार पर नागरिकता प्रदान नहीं की गई है.