लखनऊः शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य वसीम रिजवी इन दिनों सुर्खियों में हैं. मंगलवार को वसीम रिजवी के खिलाफ उनका ड्राइवर पत्नी को लेकर शिकायत दर्ज कराने सहादतगंज कोतवाली पहुंचा था. जहां पर उसने वसीम रिजवी पर गंभीर आरोप लगाया था. वहीं बुधवार की रात वसीम रिजवी को पाकिस्तान के नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर धमकी दी गई है. जिसकी रिजवी ने महानगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि महानगर थाना इलाके के निशातगंज मेट्रो सिटी में वसीम रिजवी का निवास स्थान है. वसीम रिजवी का आरोप है कि उनको एक मई को मोबाइल पर 923139341370 नंबर से व्हाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज आया था. जिसमें उन्हें धमकी और नुकसान पहुंचाने की बात लिखी गई थी. वसीम रिजवी ने उस नबंर को पाकिस्तान का नंबर बताते हुए मैसेज आने की शिकायत सीएम पोर्टल पर भी की थी. जिसके बाद ही इस मामले की जांच महानगर पुलिस को सौंपी गई थी.
इसे भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी की पत्नी और साले के खिलाफ कार्रवाई, 31 लाख की ऑडी सीज
इंस्पेक्टर महानगर प्रदीप कुमार सिंह के मुताबिक शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य वसीम रिजवी ने एक शिकायती पत्र दिया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि उन्हें पाकिस्तान के एक नंबर से नुकसान पहुंचाने की धमकी भरा मैसेज आया है. उनकी ओर से मिली तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गयी है. जिस नबंर से कॉल आई है, उसे ट्रैस कर पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धमकी देने वाला आखिर कौन है, और उसका धमकी के पीछे का मकसद क्या है. इन दिनों वसीम रिजवी काफी चर्चा में हैं. पहले कुरान को लेकर, इसके बाद उनके ड्रावइवर की पत्नी के आरोप और अब ये धमकी भरे मैसेज ने फिर से उन्हें सुर्खियों में ला दिया है.