ETV Bharat / state

निर्दलीय नामांकन भरने वाले सपा के पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला ने भाजपा के राजेश्वर को दिया आशीर्वाद - सरोजनी नगर सीट

सपा सरकार में मंत्री रहे पूर्व विधायक शारदा प्रताप शुक्ला ने निर्दलीय पर्चा भरने के बाद बीजेपी प्रत्याशी राज राजेश्वर सिंह को आशीर्वाद दिया है. प्रताप शुक्ला से उनके आवास पर राजेश्वर सिंह आए थे.

etv bharat
शारदा प्रताप शुक्ला से मिलते राज राजेश्वर सिंह
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 4:24 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे और सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र (Sarojini Nagar Assembly Constituency) से पूर्व विधायक शारदा प्रताप शुक्ला (Former MLA Sharda Pratap Shukla) ने पर्चा भरने के बाद भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी राज राजेश्वर सिंह (BJP Candidate Raj Rajeshwar Singh) को आशीर्वाद दे दिया है. राजेश्वर सिंह शारदा प्रताप शुक्ला से उनके आवास पर मिलने गए, जहां शुक्ला ने उनका स्वागत किया और उनको बुके भी दिया. भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों का कहना है कि शारदा प्रताप शुक्ला पर्चा भरने के बावजूद भाजपा में शामिल हो सकते हैं. वह बाद में अपना नाम वापस लेकर राजेश्वर सिंह के समर्थन में आ सकते हैं.

शारदा प्रताप शुक्ला ने सपा से बगावत करते हुए सरोजनी नगर में निर्दलीय पर्चा भर दिया है. जिसके बाद सपा उम्मीदवार प्रोफेसर अभिषेक मिश्रा (SP candidate Prof Abhishek Mishra) के लिए कुछ दुश्वारियां खड़ी हो गई हैं. शारदा प्रताप शुक्ला क्षेत्र में पुराने नेता हैं और खास तौर पर ब्राह्मणों के बीच में उनकी पैठ है. जिससे भाजपा से नाराज ब्राह्मण प्रताप शुक्ला के साथ जा सकते हैं. इसके अलावा अगर वो किसी प्रत्याशी का समर्थन कर दे, तो उसको भी ब्राह्मण वोट मिलने की उम्मीद है.

ऐसे में राज राजेश्वर सिंह की शारदा प्रसाद शुक्ला के साथ हुई मुलाकात से सरोजनी नगर क्षेत्र में सियासी गहमागहमी है. गौरतलब है कि इससे पहले मुलायम सिंह यादव के साडू प्रमोद गुप्ता जब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. तब उन्होंने कहा था कि सपा से राम कुमार बेरिया और शारदा प्रताप शुक्ला बीजेपी में आ सकते हैं. जिसके बाद में शुक्ला की भाजपा प्रत्याशी के साथ नजदीकी इस बात का संकेत दे रही है कि भाजपा को शुक्ला का समर्थन मिल सकता है.

यह भी पढ़े: UP Assembly Election 2022: लखनऊ में चुनाव आचार संहिता से है कोई शिकायत... तो यहां कर सकते हैं संपर्क

सरोजनी नगर सीट भाजपा की अंदरूनी सियासत को लेकर बहुत अहम हो गई थी. जिसमें मंत्री और विधायक स्वाति सिंह और उनके पति भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के बीच ही टकराव हो गया था. दोनों ही इस क्षेत्र से टिकट मांग रहे थे. लेकिन, पार्टी ने दोनों को ही टिकट नहीं दिया. बीडीओ से रिटायरमेंट लेकर आए राजेश्वर सिंह को अपना उम्मीदवार बना दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे और सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र (Sarojini Nagar Assembly Constituency) से पूर्व विधायक शारदा प्रताप शुक्ला (Former MLA Sharda Pratap Shukla) ने पर्चा भरने के बाद भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी राज राजेश्वर सिंह (BJP Candidate Raj Rajeshwar Singh) को आशीर्वाद दे दिया है. राजेश्वर सिंह शारदा प्रताप शुक्ला से उनके आवास पर मिलने गए, जहां शुक्ला ने उनका स्वागत किया और उनको बुके भी दिया. भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों का कहना है कि शारदा प्रताप शुक्ला पर्चा भरने के बावजूद भाजपा में शामिल हो सकते हैं. वह बाद में अपना नाम वापस लेकर राजेश्वर सिंह के समर्थन में आ सकते हैं.

शारदा प्रताप शुक्ला ने सपा से बगावत करते हुए सरोजनी नगर में निर्दलीय पर्चा भर दिया है. जिसके बाद सपा उम्मीदवार प्रोफेसर अभिषेक मिश्रा (SP candidate Prof Abhishek Mishra) के लिए कुछ दुश्वारियां खड़ी हो गई हैं. शारदा प्रताप शुक्ला क्षेत्र में पुराने नेता हैं और खास तौर पर ब्राह्मणों के बीच में उनकी पैठ है. जिससे भाजपा से नाराज ब्राह्मण प्रताप शुक्ला के साथ जा सकते हैं. इसके अलावा अगर वो किसी प्रत्याशी का समर्थन कर दे, तो उसको भी ब्राह्मण वोट मिलने की उम्मीद है.

ऐसे में राज राजेश्वर सिंह की शारदा प्रसाद शुक्ला के साथ हुई मुलाकात से सरोजनी नगर क्षेत्र में सियासी गहमागहमी है. गौरतलब है कि इससे पहले मुलायम सिंह यादव के साडू प्रमोद गुप्ता जब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. तब उन्होंने कहा था कि सपा से राम कुमार बेरिया और शारदा प्रताप शुक्ला बीजेपी में आ सकते हैं. जिसके बाद में शुक्ला की भाजपा प्रत्याशी के साथ नजदीकी इस बात का संकेत दे रही है कि भाजपा को शुक्ला का समर्थन मिल सकता है.

यह भी पढ़े: UP Assembly Election 2022: लखनऊ में चुनाव आचार संहिता से है कोई शिकायत... तो यहां कर सकते हैं संपर्क

सरोजनी नगर सीट भाजपा की अंदरूनी सियासत को लेकर बहुत अहम हो गई थी. जिसमें मंत्री और विधायक स्वाति सिंह और उनके पति भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के बीच ही टकराव हो गया था. दोनों ही इस क्षेत्र से टिकट मांग रहे थे. लेकिन, पार्टी ने दोनों को ही टिकट नहीं दिया. बीडीओ से रिटायरमेंट लेकर आए राजेश्वर सिंह को अपना उम्मीदवार बना दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.