लखनऊ: राजधानी में विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की हत्या पर बीजेपी के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ को दिल्ली में चुनाव प्रचार छोड़कर यूपी की कानून व्यवस्था के बारे में मंथन करना चाहिए.
कुछ दिनों पहले जूता कांड को लेकर सुर्खियों में आए बीजेपी के पूर्व सांसद ने प्रदेश की कानून व्यवस्था और हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की हत्या ने सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं, उन्हें प्रचार छोड़कर यूपी की कानून व्यवस्था के बारे में सोचना चाहिए.
पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी का कहना है कि अब समय आ गया है कि कार्यकर्ताओं को सही और गलत में फर्क समझना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ : CAA को लेकर स्वतंत्र देव सिंह ने अधिवक्ताओं संग की बैठक, मांगा समर्थन