लखनऊ: मोहान रोड स्थित शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में फीस जमा करने की तारीख बढ़ाई गई है. विद्यार्थी विलंब शुल्क के साथ 21 दिसंबर तक फीस जमा कर सकेंगे. विश्वविद्यालय में फीस जमा करने की अंतिम तारीख 21 दिसंबर रखी है. वहीं पहले विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को 15 दिसंबर तक फीस जमा करने का समय दिया था.
शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अमित कुमार सिंह ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2019-20 और 2020-21 के विद्यार्थियों को फीस जमा करने का अंतिम समय 21 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है. विद्यार्थियों को विलंब शुल्क 200 रुपये के साथ फीस जमा करनी होगी.
उन्होंने बताया कि शोध के लिए पंजीकृत जिन शोधार्थियों ने किसी कारणवश शोध संबंधित निर्धारित शुल्क जमा नहीं किया है, वह 31 दिसंबर तक शुल्क जमा कर सकते हैं. शैक्षिक सत्र 2019-20 इससे पूर्व सत्र का जिन शोधार्थियों ने शुल्क जमा नहीं किया है, उनको विलंब शुल्क के साथ निर्धारित फीस जमा करनी होगी. वहीं शैक्षिक सत्र 2020-21 के शोधार्थियों को विलंब शुल्क नहीं देना होगा.
दिव्यांग छात्रों को अगले माह तक अलॉट होंगे हॉस्टल
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अमित कुमार सिंह ने बताया कि अभी सिर्फ पीजी स्टूडेंट्स को ही क्लास के लिए बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के चलते दिव्यांग छात्रों को अगले माह तक हॉस्टल अलाट किए जाएंगे. हॉस्टल अलॉट करने के दौरान कोविड-19 के मानकों का पूरा ध्यान रखा जाएगा.