लखनऊ: देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर जारी है. देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों ने सरकारों की चिंता बढ़ा दी है. वहीं आगामी त्योहारों को देखते हुए भी जिम्मेदार संजीदा नजर आ रहे हैं. होलिका दहन और शब ए बरात का पर्व पूरे देश में रविवार रात मनाया जाएगा. कर्बला और कब्रिस्तानो में रविवार शाम से देर रात तक मुसलमानों का तांता लगा रहेगा. ऐसे में कोरोना को देखते हुए शहर की सबसे बड़ी कर्बला तालकटोरा में कोविड प्रोटोकॉल के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जाएगा. मुतवल्ली सय्यद फ़ैज़ी ने कर्बला में सैनिटाइजर मशीन के साथ मास्क की व्यवस्था कराई है, जिससे सरकार की गाइडलाइन का सभी पालन करते हुए पर्व मनाएं.
आज मनाया जाएगा शब ए बरात का पर्व, कोविड प्रोटोकॉल का रखा गया है ध्यान - शब ए बारात
आज पूरे देश में शब ए बारात का पर्व मनाया जाएगा. शब-ए-बरात को मुस्लिम समाज के द्वारा इबादत के पर्व के तौर पर मनाया जाता है. इस मौके पर लोग रात भर अपने घरों और मस्जिदों में इबादत (Prayers In Mosques) करते हैं और कब्रिस्तानों (Cemeteries) में जाकर अपने और पूर्वजों के लिए अल्लाह से दुआ करते हैं.
लखनऊ: देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर जारी है. देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों ने सरकारों की चिंता बढ़ा दी है. वहीं आगामी त्योहारों को देखते हुए भी जिम्मेदार संजीदा नजर आ रहे हैं. होलिका दहन और शब ए बरात का पर्व पूरे देश में रविवार रात मनाया जाएगा. कर्बला और कब्रिस्तानो में रविवार शाम से देर रात तक मुसलमानों का तांता लगा रहेगा. ऐसे में कोरोना को देखते हुए शहर की सबसे बड़ी कर्बला तालकटोरा में कोविड प्रोटोकॉल के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जाएगा. मुतवल्ली सय्यद फ़ैज़ी ने कर्बला में सैनिटाइजर मशीन के साथ मास्क की व्यवस्था कराई है, जिससे सरकार की गाइडलाइन का सभी पालन करते हुए पर्व मनाएं.