लखनऊ: राजधानी लखनऊ के वार्ड नंबर 5 इब्राहिमपुर में सड़कों पर खुले में सीवर का पानी बहता है. इससे हर मोहल्ले में गंदगी व्याप्त है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पाइपलाइन न होने के कारण सभी घरों में समरसेबल लग रहा है, जिससे भू जलस्तर भी लगातार गिर रहा है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सुरेश कुमार का कहना है कि यहां न तो पाइप लाइन बिछाई गई है और न सीवर लाइन, जिसके कारण लोगों को बहुत दिक्कत होती है. इसकी कई बार शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हुआ.
लखनऊ के वार्ड नंबर 5 इब्राहिमपुर प्रथम वार्ड में न तो सीवर लाइन बिछाई गई है और न ही पाइपलाइन. मोहल्ले के रहने वाले अवधेश कुमार यादव का कहना है कि मोहल्ले में सीवर लाइन व पाइप लाइन न होने के कारण लोगों को बहुत दिक्कत होती है. इसके साथ ही साफ-सफाई भी नहीं होती. कई बार शिकायत की जा चुकी है पर समस्या का समाधान नहीं हुआ.
कई बार शिकायत के बाद भी नहीं डाली गई सीवर लाइन. क्या कहते हैं पार्षदइब्राहिमपुर प्रथम वार्ड के पार्षद सुधीर कुमार राजपाल से जब मोहल्ले की समस्याओं के बारे में जानने का प्रयास किया गया तो पार्षद का कहना है कि पाइप लाइन व सीवर लाइन बिछाने के लिए महापौर को पत्र दिया जा चुका है. महापौर ने अगले वित्तीय वर्ष में इसे पूरा कराने का वायदा किया है. पार्षद का कहना है कि लगभग 45 सड़कें बनाई गई हैं और जहां भी कमियां हैं, उन्हें भी जल्द सही कराया जाएगा. ताकि वार्ड के लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े. बताते चलें कि राजधानी के अधिकांश भागों में जिस तरह से मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने का नगर निगम का सपना अधूरा लग रहा है.