ETV Bharat / state

बुंदेलखंड में स्थापित एचयूएल की नई ईकाई में होगा नारी सशक्तिकरण

एचयूएल की बुंदेलखंड के सुमेरपुर में स्थापित नई ईकाई में नारी सशक्तिकरण भी दिखाई देगा. फैक्ट्री प्रबंधन ने फैसला किया है कि यहां का सत्तर फीसद स्टाफ महिलाओं से भरा जाएगा.

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 6:19 PM IST

लखनऊ : हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) की बुंदेलखंड के सुमेरपुर में स्थापित नई ईकाई में नारी सशक्तिकरण भी दिखाई देगा. फैक्ट्री प्रबंधन ने फैसला किया है कि यहां का सत्तर फीसद स्टाफ महिलाओं से भरा जाएगा. गौरतलब है कि इस फैक्ट्री में डिटर्जेंट पाउडर बनाया जाएगा. शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस ईकाई का उद्घाटन किया था. इस फैक्ट्री की स्थापना से बुंदेलखंड के इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों को राजगार मिलने की उम्मीद है. कंपनी के सीईओ और एमडी संजीव मेहता ने कहा कि कंपनी 2025 तक सुमेरपुर में 700 करोड़ से अधिक का निवेश करेगी.

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की यह स्प्रे ड्राई फैक्ट्री दक्षिण एशिया में पहली फैक्ट्री है, जहां कर्मचारियों में लैंगिक संतुलन का खास ध्यान रखा गया है. उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति को बढ़ावा देते हुए फैक्ट्री में महिलाओं को प्राथमिकता दी गई है. अब तक 101 महिला कर्मचारियों को काम पर रखा गया है. फैक्ट्री प्रबंधन जल्द ही यहां 153 और महिला कर्मचारियों की भर्ती करने जा रहा है. इसी तरह इकाई में दिव्यांगजनों को भी प्राथमिकता दी जा रही है.

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड को एक्सप्रेस वे की सौगात दी थी. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने हमीरपुर के सुमेरपुर में नई इकाई स्प्रे ड्रायर डिटर्जेंट पाउडर निर्माण इकाई और वितरण केंद्र का लोकार्पण कर बुंदेलखंड के समग्र विकास को नई रफ्तार देने का काम किया है. हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की तरफ से किया गया निवेश बुंदेलखंड के सुमेरपुर जैसे पिछड़े कहे जाने वाले क्षेत्र में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर लाखों लोगों के रोजगार का माध्यम बनेगा.

ये भी पढ़ें : यूपी में बिजली की नई दरें लागू, यह हैं छूट के नियम

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने सुमेरपुर में स्वचालित वितरण केंद्र स्थापित किया है, जो यूनिलीवर के लिए दक्षिण एशिया में अपनी तरह का पहला केंद्र है. यही नहीं इस निर्माण इकाई को जीरो कार्बन फुटप्रिंट के अनुसार डिजाइन किया गया है. इसके अलावा यह फैक्ट्री व्यापक सामुदायिक उपयोग के लिए वर्षा जल एकत्र और संग्रहित करेगी, बहुत जल्द सौर ऊर्जा उत्पादन भी शुरू करेगी.

लखनऊ : हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) की बुंदेलखंड के सुमेरपुर में स्थापित नई ईकाई में नारी सशक्तिकरण भी दिखाई देगा. फैक्ट्री प्रबंधन ने फैसला किया है कि यहां का सत्तर फीसद स्टाफ महिलाओं से भरा जाएगा. गौरतलब है कि इस फैक्ट्री में डिटर्जेंट पाउडर बनाया जाएगा. शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस ईकाई का उद्घाटन किया था. इस फैक्ट्री की स्थापना से बुंदेलखंड के इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों को राजगार मिलने की उम्मीद है. कंपनी के सीईओ और एमडी संजीव मेहता ने कहा कि कंपनी 2025 तक सुमेरपुर में 700 करोड़ से अधिक का निवेश करेगी.

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की यह स्प्रे ड्राई फैक्ट्री दक्षिण एशिया में पहली फैक्ट्री है, जहां कर्मचारियों में लैंगिक संतुलन का खास ध्यान रखा गया है. उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति को बढ़ावा देते हुए फैक्ट्री में महिलाओं को प्राथमिकता दी गई है. अब तक 101 महिला कर्मचारियों को काम पर रखा गया है. फैक्ट्री प्रबंधन जल्द ही यहां 153 और महिला कर्मचारियों की भर्ती करने जा रहा है. इसी तरह इकाई में दिव्यांगजनों को भी प्राथमिकता दी जा रही है.

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड को एक्सप्रेस वे की सौगात दी थी. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने हमीरपुर के सुमेरपुर में नई इकाई स्प्रे ड्रायर डिटर्जेंट पाउडर निर्माण इकाई और वितरण केंद्र का लोकार्पण कर बुंदेलखंड के समग्र विकास को नई रफ्तार देने का काम किया है. हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की तरफ से किया गया निवेश बुंदेलखंड के सुमेरपुर जैसे पिछड़े कहे जाने वाले क्षेत्र में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर लाखों लोगों के रोजगार का माध्यम बनेगा.

ये भी पढ़ें : यूपी में बिजली की नई दरें लागू, यह हैं छूट के नियम

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने सुमेरपुर में स्वचालित वितरण केंद्र स्थापित किया है, जो यूनिलीवर के लिए दक्षिण एशिया में अपनी तरह का पहला केंद्र है. यही नहीं इस निर्माण इकाई को जीरो कार्बन फुटप्रिंट के अनुसार डिजाइन किया गया है. इसके अलावा यह फैक्ट्री व्यापक सामुदायिक उपयोग के लिए वर्षा जल एकत्र और संग्रहित करेगी, बहुत जल्द सौर ऊर्जा उत्पादन भी शुरू करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.