लखनऊ: देश के विभिन्न राज्यों से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिए प्रवासी श्रमिकों का उत्तर प्रदेश में आने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और कर्नाटक से हजारों श्रमिकों को लेकर कई ट्रेनें चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचीं. पहले 12 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को चारबाग रेलवे स्टेशन आना था, लेकिन इसमें से पांच ट्रेन निरस्त हो गईं.
गुरुवार को 7 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची. इन ट्रेनों से करीब 7200 श्रमिक स्टेशन पर उतरे. सभी की थर्मल स्कैनिंग हुई. स्टेशन पर ही उन्हें लंच पैकेट दिया गया और बसों से घरों को रवाना कर दिया गया. कामगारों को उनके घरों तक भेजने के लिए रेलवे स्टेशन के सामने रोडवेज की सैकड़ों बसें लगाई गई हैं. उत्तर प्रदेश की सीमा से लगने वाले अन्य राज्यों की सीमा तक श्रमिकों को बसों से भेजा जा रहा है. इसके लिए उनसे कोई किराया वसूल नहीं किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: बजरंगबली की पूजा की जगह इन 2 दिनों में जानवरों का पेट भरते हैं यह शख्स