ETV Bharat / state

आयकर के डिप्टी कमिश्नर को सात दिन का कारावास, अवमानना मामले में हाईकोर्ट ने सुनाई सजा - Seven days imprisonment

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आयकर के डिप्टी कमिश्नर, रेंज 2, लखनऊ हरीश गिडवानी को अवमानना के एक मामले में सात दिन के साधारण कारावास और 25 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. न्यायालय ने डिप्टी कमिश्नर को 22 दिसंबर को लखनऊ बेंच के वरिष्ठ निबंधक के समक्ष सरेंडर करने का आदेश दिया है.

म
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 9:46 PM IST

लखनऊ : हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच (Lucknow Bench of the High Court) ने आयकर के डिप्टी कमिश्नर, रेंज 2, लखनऊ हरीश गिडवानी को अवमानना के एक मामले में सात दिन के साधारण कारावास और 25 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. न्यायालय ने डिप्टी कमिश्नर को 22 दिसंबर को लखनऊ बेंच के वरिष्ठ निबंधक के समक्ष सरेंडर करने का आदेश (Surrender order before senior registrar) दिया है. जहां से उन्हें सजा काटने के लिए जेल भेजा जाएगा. जुर्माने की रकम न जमा करने पर उन्हें एक दिन का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा.

यह निर्णय न्यायमूर्ति इरशाद अली (Justice Irshad Ali) की एकल पीठ ने प्रशांत चंद्रा की अवमानना याचिका (Prashant Chandra's contempt petition) पर पारित किया. याची का कहना था कि उसने आयकर रिटर्न दिल्ली में दाखिल किया था. बावजूद इसके डिप्टी कमिश्नर हरीश गिडवानी ने उसे 52 लाख का असेस्मेंट नोटिस भेज दिया, जबकि उन्हें क्षेत्राधिकार ही नहीं प्राप्त था. याची ने रिट याचिका दाखिल करते हुए, उक्त नोटिस को चुनौती दी जिस पर हाईकोर्ट ने उक्त नोटिस को खारिज कर दिया.

न्यायालय द्वारा नोटिस को खारिज (Court rejects notice) किए जाने के बावजूद असेस्मेंट ईयर 2011-12 की आउटस्टैन्डिंग आयकर विभाग (Outstanding Income Tax Department) के वेब पोर्टल पर लगभग सात महीनों तक दिखाई जाती रही. न्यायालय ने अपने निर्णय में कहा कि अवमानना याचिका दाखिल होने के उपरांत जब हरीश गिडवानी को नोटिस हुई, तब जाकर उक्त आउटस्टैन्डिंग को हटाया गया. न्यायालय ने कहा कि यदि पूरे मामले को देखा जाए तो यह जानबूझ कर सिर्फ याची को परेशान करने की नीयत से किया गया था जो न्यायालय के आदेश की स्पष्ट अवहेलना है.


यह भी पढ़ें : उमर गौतम व उसके बेटे समेत पांच अभियुक्तों को नहीं मिली जमानत, जानिए हाईकोर्ट ने क्या कहा

लखनऊ : हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच (Lucknow Bench of the High Court) ने आयकर के डिप्टी कमिश्नर, रेंज 2, लखनऊ हरीश गिडवानी को अवमानना के एक मामले में सात दिन के साधारण कारावास और 25 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. न्यायालय ने डिप्टी कमिश्नर को 22 दिसंबर को लखनऊ बेंच के वरिष्ठ निबंधक के समक्ष सरेंडर करने का आदेश (Surrender order before senior registrar) दिया है. जहां से उन्हें सजा काटने के लिए जेल भेजा जाएगा. जुर्माने की रकम न जमा करने पर उन्हें एक दिन का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा.

यह निर्णय न्यायमूर्ति इरशाद अली (Justice Irshad Ali) की एकल पीठ ने प्रशांत चंद्रा की अवमानना याचिका (Prashant Chandra's contempt petition) पर पारित किया. याची का कहना था कि उसने आयकर रिटर्न दिल्ली में दाखिल किया था. बावजूद इसके डिप्टी कमिश्नर हरीश गिडवानी ने उसे 52 लाख का असेस्मेंट नोटिस भेज दिया, जबकि उन्हें क्षेत्राधिकार ही नहीं प्राप्त था. याची ने रिट याचिका दाखिल करते हुए, उक्त नोटिस को चुनौती दी जिस पर हाईकोर्ट ने उक्त नोटिस को खारिज कर दिया.

न्यायालय द्वारा नोटिस को खारिज (Court rejects notice) किए जाने के बावजूद असेस्मेंट ईयर 2011-12 की आउटस्टैन्डिंग आयकर विभाग (Outstanding Income Tax Department) के वेब पोर्टल पर लगभग सात महीनों तक दिखाई जाती रही. न्यायालय ने अपने निर्णय में कहा कि अवमानना याचिका दाखिल होने के उपरांत जब हरीश गिडवानी को नोटिस हुई, तब जाकर उक्त आउटस्टैन्डिंग को हटाया गया. न्यायालय ने कहा कि यदि पूरे मामले को देखा जाए तो यह जानबूझ कर सिर्फ याची को परेशान करने की नीयत से किया गया था जो न्यायालय के आदेश की स्पष्ट अवहेलना है.


यह भी पढ़ें : उमर गौतम व उसके बेटे समेत पांच अभियुक्तों को नहीं मिली जमानत, जानिए हाईकोर्ट ने क्या कहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.