लखनऊः प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग में अधिकारी स्तर के फेरबदल किए हैं. इसके तहत सात जिलों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का स्थानांतरण करते हुए पांच जिलों में नए जिला विद्यालय निरीक्षक की तैनाती की गई है. स्थानांतरण आदेश सात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को प्रोन्नत किए जाने के क्रम में जारी किए गए हैं.
अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी
बेसिक शिक्षा की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार की ओर से 29 जनवरी को अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं. इस आदेश के अनुसार स्थानांतरित होने वाले सभी सात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रोन्नत किया गया है. इसी आधार पर इन्हें जिला विद्यालय निरीक्षक व अन्य पदों पर भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें- अपमानित किए जाने पर स्वतंत्रता सेनानी ने शुरू किया अनशन, सीएमएस के तबादले की मांग
इन लोगों के हुए तबादले
- लखनऊ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरकांत सिंह को स्थानांतरित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली के पद पर तैनाती दी गई है.
- बरेली की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तनुजा मिश्रा को प्रयागराज स्थित शिक्षा निदेशालय में सहायक शिक्षा निदेशक भवन के पद पर भेजा गया है.
- कानपुर नगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी को जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर में तैनाती दी गई है.
- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच श्याम किशोर त्रिपाठी को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय कानपुर नगर भेजा गया है.
- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम बुद्ध नगर बालमुकुंद को जिला विद्यालय निरीक्षक सहारनपुर में तैनाती दी गई है.
- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर राजेंद्र सिंह को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय आगरा भेजा गया है.
- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ललितपुर मनोज कुमार वर्मा को सहायक निदेशक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान लखनऊ के पद पर भेजा गया है.