लखनऊ: कोरोना को देखते हुए बस स्टेशनों के साथ बसों के अंदर भी उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारी सुरक्षा की गारंटी का दम भरते हैं, लेकिन हकीकत इससे परे है. पीपीपी मॉडल पर बने प्रदेश के पहले बस स्टेशन आलमबाग पर यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है. बस स्टेशन पर दिखाने के लिए तो ऑटोमेटिक सेंसर वाली सैनिटाइजर मशीनें लगी हैं, लेकिन काम के वक्त ये मशीनें शोपीस साबित होती हैं. इसमें सैनिटाइजर का कोई अता-पता नहीं है.
बस स्टेशन पर मशीनें तो कई लगी हैं, लेकिन कोई भी सैनिटाइजर मशीन चल ही नहीं रही है. हमें इससे दिक्कत होती है. मशीनें अगर लगाई गई हैं, तो चलनी चाहिए. कोरोना से बचाव के लिए यह जरूरी है.
-ओमप्रकाश, यात्री
इस बस स्टेशन पर कोई भी चीज लगी होती है, अगर वह एक बार खराब होती है तो फिर सही नहीं होती है. यही सैनिटाइजर मशीन का हाल है कि यह चल ही नहीं रही है. मशीन पिछले 2 दिन से खराब है. कभी-कभी एक या दो घंटे के लिए चलती है, फिर बंद हो जाती है. जिम्मेदार इस पर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं. यात्री ऐसे ही बस स्टेशन के अंदर प्रवेश कर रहे हैं.
-शशांक त्रिपाठी, बस संचालक