लखनऊ : प्रसिद्ध चित्रकार श्याम शर्मा का निधन 25 अप्रैल को हो गया. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. उनके निधन की खबर से कला जगत में शोक की लहर दौड़ गई. इस दौरान युवा चित्रकार भूपेंद्र अस्थाना ने बताया कि वर्तमान में चित्रकार श्याम शर्मा वसुंधरा, गाजियाबाद में रहते थे. इनका जन्म उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुआ था. श्याम शर्मा ने एक चित्रकार के रूप में ख्याति प्राप्त की थी.
शिल्प और कला महाविद्यालय से कला की ली शिक्षा
चित्रकार श्याम शर्मा ने कला और शिल्प महाविद्यालय, ललित कला संकाय लखनऊ से 1979 से 1983 तक कला की शिक्षा ली थी. इन्हें कला में कई सम्मान भी प्राप्त हुए थे. ये अनेक कला शिविर और कला-प्रदर्शनियों में भी भाग लिया करते थे.
राज्य ललित कला अकादमी के सदस्य भी रह चुके थे
राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ उत्तर प्रदेश में तीन वर्ष के लिए और 2018-19 में एक वर्ष के लिए सदस्य भी रह चुके थे. वहीं उ. प्र. ललितकला अकादमी के अध्यक्ष सीताराम कश्यप ने बताया कि प्रसिद्ध चित्रकार श्याम शर्मा एक स्वतंत्र चित्रकार थे और उन्होंने कई शहरों में एकल शो किए. सीताराम कश्यप ने बताया कि श्याम शर्मा के इस तरह चले जाने का उन्हें बहुत दु:ख है.
एक्रिलिक और अन्य मीडियम में काम किया
कला और शिल्प महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि स्व. शर्मा उनसे बहुत सीनियर थे. उन्होंने एक्रिलिक सहित विभिन्न मीडियम में काम किया. उनका जाना कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है.
इसे भी पढ़ें-अटल काव्य कला नर्तन में दिखे शास्त्रीय नृत्य के रंग