लखनऊ: विधानसभा के उपचुनाव और हरियाणा महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के नतीजों से उत्साहित कांग्रेस का मानना है कि चुनाव परिणामों ने भाजपा की विदाई घंटी बजा दी है. पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि इन चुनावों में भाजपा के ट्रंप कार्ड नरेंद्र मोदी का जादू भी नहीं चला. उन्होंने जहां भी चुनावी सभा की, वहां भाजपा प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा है.
कांग्रेस के वोट बैंक में 7 फीसदी इजाफा
विधानसभा उपचुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस कार्यालय में प्रमोद तिवारी मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के वोट बैंक में 14% की कमी आई है, जबकि कांग्रेस के वोट बैंक में 7 फीसदी इजाफा हुआ है. जो पिछले चुनाव के मुकाबले 2 गुना ज्यादा है. उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के वोट बैंक में भी कमी आई है.
जब कि समाजवादी पार्टी को 4% ज्यादा मत मिले हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम यह साफ संकेत कर रहे हैं कि जनता ने भारतीय जनता पार्टी की विदाई का फैसला कर लिया है और विकल्प के तौर पर कांग्रेस को अपनाने के लिए भी तैयार है. भाजपा के लिए प्रस्थान और कांग्रेस के लिए आगमन द्वार खोल दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर कॉलेजों में जनाधार बढ़ाएगी कांग्रेस
नरेंद्र मोदी की नीतियों को नकारा
प्रमोद तिवारी ने कहा कि हरियाणा समेत महाराष्ट्र के कई विधानसभा सीटों पर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभाओं को संबोधित किया, वहां भी भाजपा प्रत्याशी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. इससे माना जा सकता है कि नरेंद्र मोदी का जादू भी फेल हो गया है. मतदाताओं ने भाजपा और नरेंद्र मोदी की नीतियों को नकार दिया है.
भाजपा ने जनता को उलझाया है: प्रमोद तिवारी
बेरोजगारी, भूखमरी, गरीबी के दुष्चक्र में भाजपा ने जनता को उलझा दिया है और परेशान मतदाता अभी से बाहर निकलने के लिए फैसला कर चुका है. उन्होंने सहारनपुर की गंगोह सीट पर चुनाव परिणाम को प्रशासनिक मशीनरी द्वारा प्रभावित करने का आरोप लगाया और कहा कि इस बारे में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही केंद्रीय चुनाव आयोग से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराएगा.
उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में कांग्रेस मध्य प्रदेश ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेतृत्व की मेहनत का परिणाम बताया और यह भी कहा कि मतदाता अब भाजपा की चालूगिरी को समझने लगे हैं, इसीलिए वे अपना फैसला बदल रहे हैं.