लखनऊ : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद राजाराम पाल ने सोमवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की है. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व ओबीसी (OBC) बिरादरी का बड़ा चेहरा कहे जाने वाले वरिष्ठ नेता राजाराम पाल ने साइकिल की सवारी करने का मन बना लिया है. सूत्रों का कहना है, कि कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद राजाराम पाल 12 अक्टूबर को सपा की विजय रैली के अवसर पर कानपुर में साइकिल की सवारी करेंगे.
यूपी विधासभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का दूसरे दल में शामिल होना कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. वर्ष 2009 में अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित होने वाले राजाराम पाल का कानपुर क्षेत्र में ओबीसी (OBC) बिरादरी में काफी दबदबा माना जाता है. यूपी के चुनावी समर में अब में कांग्रेस नेता राजाराम पाल साइकिल की सवारी करेंगे, तो कांग्रेस पार्टी के लिए यह बड़ा झटका साबित होगा. बता दें, कि सपाध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव 12 अक्टूबर को कानपुर के गंगा पुल से समाजवादी विजय रैली का शंखनाद करने वाले हैं.
इस मौके पर अखिलेश यादव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को सपा की सदस्यता ग्रहण कराएंगे. जिससे कांग्रेस पार्टी को कानपुर क्षेत्र में चुनाव में बड़ा नुकसान हो सकता है. सूत्रों का कहना है, कि समाजवादी विजय रैली के अवसर पर कई जिलों में जैसे-जैसे यात्रा निकलेगी वैसे ही अन्य पार्टियों के कई नेता सपा में शामिल होगें. इससे पहले बहुजन समाज पार्टी(BSP) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर व बसपा विधानमंडल दल के नेता रहे लालजी वर्मा ने भी अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. अखिलेश यादव से मुलाकात कर चुके बीएसपी के नेता भी सपा की विजय रैली के मौके पर साइकिल पर सवार हो सकते हैं.
इसे पढ़ें- स्वतंत्र देव सिंह और अजय मिश्र टेनी दिल्ली तलब, नड्डा करेंगे मुलाकात