लखनऊ: प्रतापगढ़ में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी को नजरबंद कर किया गया है. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान मामले की जानकारी दी.
- प्रतापगढ़ में भाजपा, कांग्रेस और जनसत्ता दल द्वारा वोटरों को प्रभावित करने की मिली थी खबर
- स्थिति को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया कुछ नेताओं को नजरबंद
- कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी को भी किया गया है नजरबंद
- भाजपा प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता के भाई के खिलाफ भी मिली शिकायत
- जिला प्रशासन से मांगी है मामले की जांच रिपोर्ट
- बलरामपुर में एक ग्राम प्रधान के वोटरों को लुभाने की मिली खबर, जांच के बाद पाई गई फर्जी
- सुलतानपुर में बसपा प्रत्याशी सोनू सिंह के समर्थन में मोतिहरपुर ब्लॉक प्रमुख पर वोटरों को लुभाने का आरोप
- निर्वाचन विभाग की टीम कर रही मामले की जांच
कुछ क्षेत्रों में नजरबंद की कार्रवाई की गई है. जिन लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है उन्हें बाहर आने की आवश्यकता नहीं है इसलिए उनसे कहा गया है कि अपने घरों में रहें. भाजपा प्रत्याशी के भाई के खिलाफ मिली शिकायत की भी जांच कराई जा रही है. इसके अलावा जनसत्ता दल के प्रत्याशी के खिलाफ भाजपा प्रत्याशी की ओर से शिकायत मिली है कि उन्होंने बाहर से मतदाताओं को बुलाकर इकट्ठा कर रखा है. इस खबर की भी जांच कराई जा रही है.
- डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी