लखनऊ: केजीएमयू के शताब्दी अस्पताल फेस टू में रविवार को एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इसका शीर्षक 'एचआईवी एड्स के प्रति लोगों में जन जागरण की आवश्यकता'. था. इस विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया. यह सेमिनार पीआर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन और एआरटी सेंटर डिपार्टमेंट ऑफ सर्जरी केजीएमयू और एसोसिएशन ऑफ रिसर्च लखनऊ के तत्वावधान में किया गया.
300 से भी अधिक लोगों ने किया प्रतिभाग
इस सेमिनार में डॉ. राम सिंह, डॉ. सौरभ पालीवाल, डॉ. एससी अग्रवाल, कंचन सिंह, डॉ. वसीम खान, डॉ. शाहिना परवीन, योग गुरु केडी मिश्रा, सुरेश भारती, एसके श्रीवास्तव, डॉ. मिलिंद सेन, डॉ. सुमन शुक्ला, डॉ. योगेंद्र कुमार और डॉ. राजेश सिंह समेत लगभग 300 से भी अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया.
एआरटी सेंटर पर एचआईवी एड्स की जांच मुफ्त की जाती है और साथ ही इसकी दवाइयां भी उन्हें निशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं. इस बात के बारे में जागरूकता होना बेहद जरूरी है कि आम लोगों के साथ अस्पताल के कर्मचारियों, पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सिंग स्टाफ को भी एचआईवी एड्स के बारे में पूरी जानकारी हो, तभी वह मरीजों को भी सही जानकारी दे सकेंगे. एक अस्पताल में मरीज और उनके तीमारदारों की सबसे ज्यादा बातचीत अस्पताल के कर्मचारियों से ही होती है. ऐसे में जन जागरण में इन्हें शामिल किया जाना बेहद जरूरी है.
- डॉ. सुमन शुक्ला, मेडिकल ऑफिसर, एआरटी सेंटर