ETV Bharat / state

लखनऊ NCC ग्रुप की टीम का एनसीसी राज्य निदेशालय के लिए चयन - lucknow ka samachar

ग्रुप मुख्यालय लखनऊ की ओर से 26 और 27 जुलाई को लखनऊ एनसीसी ग्रुप की डांस टीम की चयन प्रक्रिया शुरू हुई थी. इसकी जानकारी लखनऊ के मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने मंगलवार को दी.

एनसीसी राज्य निदेशालय के लिए चयन
एनसीसी राज्य निदेशालय के लिए चयन
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 7:13 PM IST

लखनऊः एनसीसी ग्रुप की टीम का एनसीसी राज्य निदेशालय (NCC State Directorate) के लिए चयन हो गया है. मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ग्रुप मुख्यालय लखनऊ की ओर से 26 और 27 जुलाई को लखनऊ एनसीसी ग्रुप की डांस टीम की चयन प्रक्रिया शुरू हुई थी. ये कार्यक्रम 19 यूपी गर्ल्स बटालियन लखनऊ में आयोजित किया गया था.

उन्होंने बताया कि इस चयन प्रक्रिया में लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी के 50 से अधिक स्कूल-कॉलेजों के करीब 5 सौ एनसीसी कैडेटों ने हिस्सा लिया. इस चयन में कैडेटों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. एनसीसी ग्रुप मुख्यालय लखनऊ के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रवि कपूर के दिशा-निर्देश में 19 यूपी गर्ल्स बटालियन लखनऊ के कमान अधिकारी कर्नल दिनेश कनौजिया के नेतृत्व में चयन समिति ने कैडेटों का चयन किया. इस चयन प्रक्रिया में कुल 62 कैडेटों का चयन विभिन्न गतिविधियों के लिए हुआ है. जिसमें सोलो डांस, ग्रुप डांस, लोक नृत्य, सोलो सांग, ग्रुप सांग, वाद्य यंत्र वादन, नाट्य मंचन एवं एंकरिंग शामिल है.

लखनऊ NCC ग्रुप की डांस टीम का चयन
लखनऊ NCC ग्रुप की डांस टीम का चयन

इसे भी पढ़ें- आओ दिखाऊं अंडे का फंडा, यहां की नहर में बह रहे अंडे

पीआरओ शांतनु प्रताप सिंह के मुताबिक ये टीम अंतिम चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए गाजीपुर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगी. इस प्रतियोगिता में चयनित टीम अगले साल दिल्ली में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगी.

लखनऊ NCC ग्रुप की डांस टीम का चयन
लखनऊ NCC ग्रुप की डांस टीम का चयन
लखनऊ NCC ग्रुप की डांस टीम का चयन
लखनऊ NCC ग्रुप की डांस टीम का चयन

इसे भी पढ़ें- तैरने वालों पत्थरों से बना है रामप्पा मंदिर, 800 साल बाद भी कम नहीं हुई सुंदरता

लखनऊः एनसीसी ग्रुप की टीम का एनसीसी राज्य निदेशालय (NCC State Directorate) के लिए चयन हो गया है. मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ग्रुप मुख्यालय लखनऊ की ओर से 26 और 27 जुलाई को लखनऊ एनसीसी ग्रुप की डांस टीम की चयन प्रक्रिया शुरू हुई थी. ये कार्यक्रम 19 यूपी गर्ल्स बटालियन लखनऊ में आयोजित किया गया था.

उन्होंने बताया कि इस चयन प्रक्रिया में लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी के 50 से अधिक स्कूल-कॉलेजों के करीब 5 सौ एनसीसी कैडेटों ने हिस्सा लिया. इस चयन में कैडेटों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. एनसीसी ग्रुप मुख्यालय लखनऊ के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रवि कपूर के दिशा-निर्देश में 19 यूपी गर्ल्स बटालियन लखनऊ के कमान अधिकारी कर्नल दिनेश कनौजिया के नेतृत्व में चयन समिति ने कैडेटों का चयन किया. इस चयन प्रक्रिया में कुल 62 कैडेटों का चयन विभिन्न गतिविधियों के लिए हुआ है. जिसमें सोलो डांस, ग्रुप डांस, लोक नृत्य, सोलो सांग, ग्रुप सांग, वाद्य यंत्र वादन, नाट्य मंचन एवं एंकरिंग शामिल है.

लखनऊ NCC ग्रुप की डांस टीम का चयन
लखनऊ NCC ग्रुप की डांस टीम का चयन

इसे भी पढ़ें- आओ दिखाऊं अंडे का फंडा, यहां की नहर में बह रहे अंडे

पीआरओ शांतनु प्रताप सिंह के मुताबिक ये टीम अंतिम चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए गाजीपुर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगी. इस प्रतियोगिता में चयनित टीम अगले साल दिल्ली में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगी.

लखनऊ NCC ग्रुप की डांस टीम का चयन
लखनऊ NCC ग्रुप की डांस टीम का चयन
लखनऊ NCC ग्रुप की डांस टीम का चयन
लखनऊ NCC ग्रुप की डांस टीम का चयन

इसे भी पढ़ें- तैरने वालों पत्थरों से बना है रामप्पा मंदिर, 800 साल बाद भी कम नहीं हुई सुंदरता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.