लखनऊः कानपुर के अर्मरेना स्टेडियम में भर्ती वर्ष 2022-23 के लिए अग्निवीर भर्ती रैली के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) का 15 जनवरी को आयोजन किया गया था. इस भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को आरओ मुख्यालय लखनऊ में 3 फरवरी को कॉलअप लेटर का वितरण किया जाएगा.
मध्य कमान के जन संपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि जो अभ्यर्थी उपरोक्त परीक्षा में मेरिट सूची में आए हैं, वे अपने प्रशिक्षण केंद्रों में जाने के लिए अपने कॉलअप लेटर आरओ मुख्यालय लखनऊ से प्राप्त कर लें. 3 फरवरी को आरएमडीएस संख्या 1001 से 3254 और 5001 से 7416 तक सुबह 8:30 बजे से शाम पांच बजे तक कॉलअप लेटर का वितरण किया जाएगा.
अभ्यार्थियों के पास आरओ मुख्यालय लखनऊ की तरफ से सीईई के लिए जारी किए गए उनके प्रवेश पत्र होने चाहिए. उन्होंने बताया कि अभ्यार्थियों को सरकार की तरफ से जारी कोविड-19 एहतियाती दिशानिर्देशों का पालन करने की भी सलाह दी जाती है. अभ्यार्थियों को कार्यालय परिसर में प्रवेश करते समय मास्क पहनना अनिवार्य है.
वहीं आज बजट 2023-24 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने “अग्निपथ” योजना के तहत भर्ती किए गए ‘अग्निवर’ को टैक्स में राहत दी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट भाषण के दौरान कहा कि अग्निवीर कॉर्पस फंड से ‘अग्निवीरों’ को जो भुगतान किया जाएगा. उसे कर मुक्त करने का प्रस्ताव है. अग्निवीर की सेवा निधि खाते में उसके या केंद्र सरकार की तरफ से किए गए अंशदान को उसकी कुल आय से गणना का प्रस्ताव रखा गया है.
बता दें कि अग्निवीर का शुरुआती वेतन 30,000 रुपये महीना है जो चार साल खत्म होने तक 40,000 तक हो जाएगा. केंद्र सरकार इसका 70 फीसदी हिस्सा सैनिक के खाते में डाल देगी लेकिन 30 फीसदी बचत के रूप में अपने पास रखेगी और सरकार भी अपनी ओर से इतनी ही रकम सेवा निधि (अग्निवीर कॉर्पस फंड) में डालेगी. 4 साल बाद अग्निवीर को 10-12 लाख रुपए एकमुश्त दिए जाएंगे, जिस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.
ये भी पढ़ेंः Tiger Cubs in Kota : रणथंभौर से लाए गए दो बाघ शावक, वाइल्ड नेचर बनाए रखना पार्क प्रबंधन के लिए बना चुनौती